रिव्यू - एक्शन-रोमांस और ड्रामा का मिश्रण है सीतापुर द सिटी ऑफ गैंगस्टर

राजनीति, साजिश, बदला, धोखा और गैंगवार की रोमांचक कहानी पर आधारित फिल्म सीतापुर द सिटी ऑफ गैंगस्टर डिजिटल प्लेटफार्म एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हो चुकी है। चलिए जानते हैं कैसी है फिल्म।
एक्शन-रोमांस और ड्रामा का मिश्रण है सीतापुर द सिटी ऑफ गैंगस्टर
एक्शन-रोमांस और ड्रामा का मिश्रण है सीतापुर द सिटी ऑफ गैंगस्टरSocial Media

फिल्म - सीतापुर द सिटी ऑफ गैंगस्टर

स्टारकास्ट - रवि सुधा चौधरी, गौरव कुमार, आंचल पाण्डेय, अपर्णा मलिक

डायरेक्टर - मोबिन वारसी

प्रोड्यूसर - रवि सुधा चौधरी

रेटिंग - 3 स्टार

स्टोरी :

फिल्म की कहानी देव सिंह राणा की है जो कि एक कॉलेज अध्यक्ष है। कॉलेज में एक दिन आपसी मुठभेड़ में उसकी लड़ाई कुछ बाहुबली लोगों से हो जाती है, जो बाद में भीषण रंजिश का रूप ले लेती है। देव सिंह राणा की लड़ाई जिस बाहुबली से होती है, वो बाहुबली राजनीतिक पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखता है। अपनी साख के लिए कत्लों का सिलसिला शुरू हो जाता है और यहीं से देव सिंह राणा की कहानी करवट लेती है। हत्याओं पर हत्याएं और बदले के सिलसिले थमते ही नहीं है। एक कॉलेज अध्यक्ष और बाहुबली की इस खतरनाक लड़ाई में किसकी जीत होती है। यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

डायरेक्शन :

इस क्राइम थ्रिलर को डायरेक्ट मोबिन वारसी ने किया है। उनका डायरेक्शन ठीक है। फिल्म की कहानी में कुछ भी नयापन नहीं है लेकिन क्लाइमेक्स जरूर कुछ अलग है। फिल्म का स्क्रीनप्ले ठीक है और सिनेमेटोग्राफी भी ठीक है। फिल्म की लंबाई थोड़ी ज्यादा हो गई है। फिल्म में ऐसे कई सीन्स हैं जिनकी फिल्म में जरूरत नहीं थी और यह सभी सीन्स फिल्म को कमजोर बनाते हैं। फिल्म का म्यूजिक और डायलॉग औसत दर्जे का है।

परफॉर्मेंस :

परफॉर्मेंस की बात करें तो फिल्म के लीड हीरो रवि सुधा चौधरी ने अच्छा अभिनय किया है। फिल्म केे विलेन गौरव कुमार ने ठीक ही काम किया है। आंचल पाण्डेय और अपर्णा मलिक का अभिनय औसत दर्जे का है। फिल्म के बाकी कलाकारों का अभिनय भी औसत ही है।

क्यों देखें :

सीतापुर द सिटी ऑफ गैंगस्टर एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है और फिल्म में आपको एक्शन के साथ-साथ रोमांस भी देखने को मिलेगा। अगर आपको एक्शन रोमांस और ड्रामा पसंद है तो सीतापुर द सिटी ऑफ गैंगस्टर फिल्म आपके लिए है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com