Vikram Vedha Review
Vikram Vedha ReviewRaj Express

Vikram Vedha Review : पहेलियों को सुलझाने की कहानी है विक्रम वेधा

विक्रम वेधा की ऑफिशियल हिंदी रीमेक फिल्म विक्रम वेधा आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। हिंदी रीमेक फिल्म में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान लीड रोल में हैं।
विक्रम वेधा(3 / 5)

स्टार कास्ट : ऋतिक रोशन, सैफ अली खान

डायरेक्टर : पुष्कर एंड गायत्री

प्रोड्यूसर : भूषण कुमार, विवेक अग्रवाल, एस शशिकांत

राज एक्सप्रेस। साल 2017 में रिलीज हुई आर. माधवन और विजय सेतुपति स्टारर तमिल फिल्म विक्रम वेधा की ऑफिशियल हिंदी रीमेक फिल्म विक्रम वेधा आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। हिंदी रीमेक फिल्म में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान लीड रोल में हैं। कैसी है फिल्म चलिए जानते हैं।

स्टोरी :

फिल्म की कहानी लखनऊ पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स में कार्यरत ऑफिसर विक्रम (सैफ अली खान) की है जो कि शहर के गैंगस्टर वेधा (ऋतिक रोशन) की तलाश में है। इसी बीच वेधा एक दिन खुद पुलिस स्टेशन में आकर सरेंडर कर देता है। पूछताछ के दौरान वेधा से ऑफिसर विक्रम पूछता है कि उसने सरेंडर क्यों किया तो वेधा विक्रम को एक कहानी सुनाता है और उससे पूछता है कि इस कहानी में गुनहगार कौन है। अब वेधा विक्रम को कौन सी कहानी सुनाता है और विक्रम वेधा की कहानी सुनकर किसे गुनहगार बताता है। यह सब कुछ जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

डायरेक्शन :

फिल्म को डायरेक्ट पुष्कर और गायत्री ने किया है और उनका डायरेक्शन ठीक है। फिल्म का स्क्रीनप्ले काफी स्लो और बोरिंग है। फिल्म कुछ हिस्सों में आपको इंटरेस्टिंग लगेगी और कुछ हिस्सों में बोरिंग भी लगेगी। फिल्म की सिनेमेटोग्राफी भी ठीक ही है। फिल्म की लंबाई थोड़ी कम होनी चाहिए थी। फिल्म के डायलॉग काफी अच्छे हैं। फिल्म का म्यूजिक भी बहुत अच्छा है, खासतौर पर अल्काहोलिया सॉन्ग देखने में अच्छा लगता है। फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक बेहतरीन है।

परफॉर्मेंस :

परफार्मेंस की बात की जाए तो ऋतिक रोशन ने ठीक-ठाक काम किया है। इस फिल्म के कुछ सीन्स में आपको सुपर 30 वाले ऋतिक रोशन की याद आ जाएगी। सैफ अली खान ने भी इस फिल्म में काफी बैलेंस्ड परफार्मेंस दी है। अपने किरदार में सैफ अली खान फिट नजर आ रहे हैं। शारिब हाशमी ने अच्छा काम किया है। रोहित श्रॉफ और योगिता बिहानी का काम औसत दर्जे का है। राधिका आप्टे ने भी औसत दर्जे का ही काम किया है। फिल्म के बाकी कलाकारों का काम भी ठीक ही है।

क्यों देखें :

विक्रम वेधा एक ऐसी फिल्म है, जिसे आपको अपना दिमाग लगाकर देखना होगा नहीं तो यह फिल्म शायद आपको समझ भी न आए। फिल्म विक्रम वेधा पहेलियों को सुलझाने की कहानी है और अगर आपको अनसुलझी पहेलियों को सुलझाने वाली कहानियां पसंद है तो आप यह फिल्म देखने जरूर जाएं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com