Om - The Battle Within Review
Om - The Battle Within ReviewSocial Media

Om - The Battle Within Review : सिर्फ एक्शन से भरी है फिल्म राष्ट्र कवच ओम

एक्टर आदित्य रॉय कपूर की इमेज एक लवर बॉय की रही है। आदित्य रॉय कपूर जल्द ही एक्शन एंटरटेनर फिल्म राष्ट्र कवच ओम में नजर आएंगे जो कि सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। चलिए जानते हैं कैसी है फिल्म।

फिल्म : राष्ट्र कवच ओम

स्टार कास्ट : आदित्य रॉय कपूर, संजना सांघी

डायरेक्टर : कपिल वर्मा

प्रोड्यूसर : जी स्टूडियो, अहमद खान

रेटिंग : 2 स्टार

फिल्म की कहानी :

फिल्म की कहानी है ऋषि उर्फ ओम राठौड़ (आदित्य रॉय कपूर) की जो कि पेशे से एक रॉ ऑफिसर कम पैरा कमांडर है। उसे एक मिशन को अंजाम देते वक्त गोली लग जाती है, जिसके कारण उसकी यादाश्त चली जाती है और उसे कुछ याद नहीं रहता है। फिर कैसे ओम की सहयोगी काव्या (संजना सांघी) ओम का ख्याल रखती है और उसे खुद के बारे में बताती है। अब ओम को किसी भी कीमत पर राष्ट्र कवच को हासिल करना है। अब कैसे ओम राष्ट्र कवच को हासिल करेगा। यह सब कुछ फिल्म में दिखाया गया है।

फिल्म का डायरेक्शन :

फिल्म को डायरेक्ट कपिल वर्मा ने किया है और उनका डायरेक्शन काफी कमजोर है। फिल्म की स्टोरी आपको नाइंटीज के दौर की याद दिलाती है। फिल्म का स्क्रीनप्ले भी ढीला है और सिनेमेटोग्राफी भी ठीक ही है। फिल्म के डायलॉग सुनकर आपकी हंसी छूटेगी। फिल्म का म्यूजिक ठीक है, खासतौर पर एलनाज नौरोजी का आइटम सॉन्ग जिसे देखकर शायद आपको राहत महसूस हो।

परफॉर्मेंस :

फिल्म में आदित्य रॉय कपूर ने एक्टिंग से ज्यादा अपनी फिजिक बनाने में ध्यान दिया है। फिल्म में आदित्य एक्शन करते हुए अच्छे लग रहे हैं, लेकिन एक्टिंग में फेल हो गए हैं। संजना सांघी ने भी आदित्य रॉय कपूर लेवल वाली एक्टिंग की है। प्रकाश राज ने पिछली फिल्मों की तरह इस फिल्म में भी खुद को रिपीट किया है। आशुतोष राणा और जैकी श्रॉफ का काम ठीक है। प्राची शाह ने भी सराहनीय काम किया है।

फिल्म क्यों देखें :

फिल्म में ऐसी कोई बात नहीं है, जिसे आज तक फिल्मों में न दिखाया गया हो बल्कि, यह फिल्म आपको नाइंटीज की फिल्मों की याद जरूर दिलाएगी। फिल्म में सिर्फ एक चीज है जो देखने लायक है और वो है दमदार एक्शन बाकी फिल्म में कुछ भी देखने लायक नहीं है। इसलिए अगर आपको सिर्फ और सिर्फ एक्शन फिल्में देखना अच्छा लगता है तो आप अपने रिस्क पर यह फिल्म देखने जा सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com