संजय मिश्रा की फिल्म गुठली लड्डू का पोस्टर हुआ रिलीज
संजय मिश्रा की फिल्म गुठली लड्डू का पोस्टर हुआ रिलीजRaj Express

संजय मिश्रा की फिल्म गुठली लड्डू का पोस्टर हुआ रिलीज

फिल्म में अभिनेता संजय मिश्रा स्कूल के प्रिंसिपल की भूमिका के किरदार में नजर आएंगे जो गुठली के शिक्षा के अधिकार की लड़ाई का मुख्य नायक है।

हाइलाइट्स :

  • संजय मिश्रा स्टारर फिल्म गुठली लड्डू का पोस्टर मेकर्स द्वारा रिलीज कर दिया गया है।

  • सिनेमा समाज का दर्पण है और गुठली लड्डू उन संघर्षों और सपनों का प्रतिबिंब है।

  • फिल्म मनोरंजन के साथ ही अपनी बात पूरी दुनिया के दर्शकों के बीच में रखेगी।

राज एक्सप्रेस। अभिनेता संजय मिश्रा स्टारर फिल्म गुठली लड्डू का पोस्टर मेकर्स द्वारा रिलीज कर दिया गया है। यह फिल्म भेदभाव जैसे गंभीर सामाजिक मुद्दे के साथ ही शिक्षा के अधिकार की बात करती है। फिल्म में अभिनेता संजय मिश्रा स्कूल के प्रिंसिपल की भूमिका के किरदार में नजर आएंगे जो गुठली के शिक्षा के अधिकार की लड़ाई का मुख्य नायक है।

यूवी फिल्म्स बैनर तले निर्मित, निर्माता प्रदीप रंगवानी द्वारा गुठली लड्डू सामाजिक परिवर्तन की ओर एक साहसिक पहल है। फिल्म में संजय मिश्रा, सुब्रत दत्ता, धनय शेठ, कल्याणी मुळे, कंचन पगारें, अर्चना पटेल, आरिफ शहडोली और संजय सोनू प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे और फिल्म के निर्देशक इशरत आर खान हैं।

निर्माता प्रदीप रंगवानी ने कहा, "सिनेमा समाज का दर्पण है और गुठली लड्डू उन संघर्षों और सपनों का प्रतिबिंब है, जिनका कई लोगों को अपनी यात्रा में सामना करना पड़ता है। यह फिल्म सिर्फ बच्चे गुठली की कहानी नहीं है बल्कि मुद्दों को प्रभावशाली तरीके से रखने और हमारे समाज की बेहतरी में योगदान देने के बारे में है। मुझे विश्वास है कि फिल्म मनोरंजन के साथ ही अपनी बात पूरी दुनिया के दर्शकों के बीच में रखेगी।"

निर्देशक इशरत आर खान ने कहा, "फिल्म के साथ हम उन किरदारों को पर्दे के जरिए दर्शकों तक पहुंचा रहे हैं जो सामाजिक मापदंडों और पूर्वाग्रहों को चुनौती देते हैं। यह फिल्म दृढ़ संकल्प और दोस्ती के साथ शिक्षा के अधिकार की लड़ाई की कहानी है, जो हाशिए पर रहने वाले समुदायों द्वारा शिक्षा प्राप्त करने में आने वाली बाधाओं पर प्रकाश डालती है।"

बता दें कि संजय मिश्रा स्टारर यूवी फिल्म्स के बैनर तले प्रदीप रंगवानी द्वारा निर्मित फिल्म गुठली लड्डू 13 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com