निर्माता से निर्देशक बने संदीप सिंह, फिल्म 'SAFED' का करेंगे निर्देशन

बॉलीवुड फिल्म 'मैरी कॉम', 'सरबजीत' और 'झुंड' जैसी फिल्मों का निर्माण कर चुके संदीप सिंह (Sandeep Singh) एक प्रेम कहानी 'SAFED' के साथ निर्देशन में कदम रखने जा रहें हैं।
निर्माता से निर्देशक बने संदीप सिंह
निर्माता से निर्देशक बने संदीप सिंहSocial Media

राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड फिल्म 'मैरी कॉम', 'राउडी राठौर', 'अलीगढ़', 'सरबजीत' और 'झुंड' जैसी फिल्मों का निर्माण कर चुके संदीप सिंह (Sandeep Singh) एक प्रेम कहानी 'SAFED' के साथ निर्देशन में कदम रखने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हाल ही में इस फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया है कि, संदीप सिंह निर्माता से निर्देशक बन गए हैं। वो जल्द ही फिल्म 'SAFED' का निर्देशन करते हुए नज़र आएंगे। संदीप सिंह - जिन्होंने कई फिल्मों का निर्माण किया है। वो Safed फिल्म के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत करेंगे। Safed First Look का अनावरण 20 मई 2022 को 75वें Cannes Film Festival के दौरान किया जाएगा।

बता दें कि, निर्माता निर्देशक संदीप सिंह, निर्माता विनोद भानुशाली और अजय हरिनाथ सिंह के साथ प्रमुख अभिनेताओं अभय वर्मा और मीरा चोपड़ा के साथ 'SAFED' के पहले लुक का अनावरण करने के लिए कांस फिल्म फेस्टिवल में रहे हैं। फिल्म के सह-निर्माता विशाल गुरनानी और जूही पारेख मेहता भी प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होंगे।

संदीप सिंह ने कही यह बात:

संदीप सिंह ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि, "मैं 'सफेद' जैसी फिल्म के साथ अपने निर्देशन का सफर शुरू करने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं, एक कहानी जो काफी हद तक अनकही रहती है, एक कथा जिसे रूढ़िवादी दृष्टिकोण के साथ रेखांकित किया जाता है और सच्चाई जिसे स्वस्थ बताया जाना है।"

उन्होंने बताया कि, "यह नम्र और उत्साहजनक है कि, मैं एक ऐसी कहानी से या्त्रा आरंभ करता हूं, जो एक ऐसी दुनिया से आती है, जिसके बारे में हम में से अधिकांश लोग बहुत कम जानते हैं। एक ऐसी कहानी जो मेरे दिल को दर्द देती है, जिससे मुझे खुशी मिलती है। फिल्म को दुनिया के सबसे पुराने शहर बनारस में सिर्फ 11 दिनों में शूट किया गया था, जिसमें कम से कम 35 लोग थे।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com