धर्म की रक्षा करना बताती है फिल्म रामराज्य
धर्म की रक्षा करना बताती है फिल्म रामराज्यRaj Express

Ramrajya Review : धर्म की रक्षा करना बताती है फिल्म रामराज्य

एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह के भाई अमनप्रीत सिंह की डेब्यू फिल्म रामराज्य आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। कैसी है फिल्म चलिए जानते हैं।
रामराज्य(3 / 5)

स्टार कास्ट : अमनप्रीत सिंह, शोभिता राणा, सलमान शेख

डायरेक्टर : नितेश राय

प्रोड्यूसर : प्रबीर सिन्हा

स्टोरी :

फिल्म की कहानी उत्तर भारत के एक गांव जगतपुर की है। जहां पर एक दंपत्ति रहता है, उस दंपत्ति को पहले से ही चार बच्चे हैं, लेकिन गरीबी के कारण दंपत्ति अब चाहता है कि वे अपने पांचवें संतान को पैदा न करें। आखिरकार दंपत्ति की पांचवीं संतान पैदा हो जाती है और पांचवीं संतान पैदा होते ही दंपत्ति को फायदा होने लगता है और उनके अच्छे दिन शुरू हो जाते हैं। दंपत्ति अपनी पांचवीं संतान का नाम लकी (अमनप्रीत सिंह) रखते हैं, क्योंकि उनका मानना है कि उसके पैदा होते ही उनके अच्छे दिन आ गए। कहानी आगे बढ़ती है और लकी गुरुकुल में अपनी शिक्षा पूरी करता है। लकी चाहता है कि वो पूरे देश में रामराज्य जैसा माहौल कर दे। वहीं दूसरी तरफ लकी का बड़ा भाई निर्भय (संदीप भोजक) स्थानीय एमपी के संपर्क में आकर गलत कार्यों में लिप्त हो जाता है। जब इस बारे में लकी को पता चलता है तो वो स्थानीय एमपी और उसके भाई के खिलाफ खड़े होने का फैसला करता है। इस बीच लकी की मुलाकात सपना (शोभिता राणा) से होती है जो कि लकी की इस लड़ाई में उसका साथ देने का फैसला करती है। अब कैसे लकी स्थानीय नेता और गलत कार्यों में लिप्त उसके भाई को सबक सिखाकर रामराज्य लाता है। यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

डायरेक्शन :

फिल्म को डायरेक्ट नितेश राय ने किया है और उनका डायरेक्शन औसत दर्जे का है। फिल्म का स्क्रीनप्ले काफी स्लो है और सिनेमेटोग्राफी भी बढ़िया नहीं है। फिल्म का सेकंड पार्ट फर्स्ट पार्ट की अपेक्षा ज्यादा बढ़िया है। फिल्म के डायलॉग औसत दर्जे के हैं और म्यूजिक भी कुछ खास नहीं है। फिल्म की प्रोडक्शन वैल्यू भी ठीक ही है।

परफॉर्मेंस :

परफॉर्मेंस की बात की जाए तो फिल्म के लीड हीरो अमनप्रीत सिंह को अभी खुद की एक्टिंग पर काफी काम करना होगा, लेकिन फिर भी पहली फिल्म होते हुए उनका काम सराहनीय रहा है। शोभिता राणा ने ठीक-ठाक काम किया है। सलमान शेख ने औसत दर्जे का काम किया है। गोविंद नामदेव और राजेश शर्मा जैसे कलाकारों को फिल्म में वेस्ट किया गया है। मनोज बक्शी, संदीप भोजक और मुश्ताक खान का काम ठीक ही है। फिल्म के बाकी कलाकारों का काम भी औसत दर्जे का है।

क्यों देखें :

हालिया रिलीज हुई फिल्म हिंदुत्व के बाद अब फिल्म रामराज्य भी हिंदू मुस्लिम के भाईचारे के बारे में बात करती है। यह फिल्म बताती है कि इंसान किसी भी मजहब से जुड़ा हुआ हो, उसे सबसे पहले अपने धर्म की रक्षा करनी चाहिए और दूसरे धर्म के लोगों के साथ बैर नहीं रखना चाहिए। अगर आपको इस तरह की धर्म, समुदाय और जाति विशेष फिल्में देखना पसंद है तो आप यह फिल्म एक बार तो देख ही सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com