Rocketry Review : माधवन की ब्रिलिएंस दिखाती है रॉकेट्री द नांबी इफेक्ट

अभिनेता आर माधवन की एंबिशियस फिल्म रॉकेट्री द नांबी इफेक्ट आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म इसरो के फॉर्मर साइंटिस्ट नांबी नारायणन की लाइफ पर बेस्ड है। कैसी है फिल्म चलिए जानते हैं।
Rocketry : The Nambi Effect Review
Rocketry : The Nambi Effect ReviewRaj Express

फिल्म : रॉकेट्री द नांबी इफेक्ट

स्टारकास्ट : आर. माधवन, सिमरन

डायरेक्टर : आर. माधवन

प्रोड्यूसर : आर. माधवन, सरिता माधवन, वर्गीस मूलन, विजय मूलन

रेटिंग : 3.5 स्टार

फिल्म की कहानी :

फिल्म में नांबी नारायणन की लाइफ को दर्शाया गया है। फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह उन्होंने देश के लिए त्याग किया और अपने अचीवमेंट से भारत देश को अन्य देशों की तुलना में आगे खड़ा कर दिया। फिर किस तरह चालाकी से उन्होंने विकास इंजिन को बनाया और देश का नाम रोशन किया। इसके अलावा फिल्म में उनके कुछ नेगेटिव शेड भी दिखाए गए हैं जो कि ज्यादातर बायोपिक फिल्मों में दिखाये नहीं जाते है। फिर किस तरह उन्हें पाकिस्तान को रॉकेट बनाने का फॉर्मूला बताने के चक्कर में फंसाया गया और इस आरोप से वो कितना टूट गए। यह सब कुछ फिल्म में बड़ी ही अच्छी तरह से दिखाया गया है।

फिल्म का डायरेक्शन :

फिल्म को डायरेक्ट आर माधवन ने किया है और डेब्यू फिल्म होते हुए भी माधवन ने कमाल का डायरेक्शन किया है। फिल्म का स्क्रीनप्ले लाजवाब है और एडिटिंग कमाल की है। फिल्म की सिनेमेटोग्राफी भी बढ़िया है। फिल्म के डायलॉग भी काफी अच्छे हैं। फिल्म का सेकंड पार्ट फर्स्ट पार्ट की अपेक्षा ज्यादा अच्छा है। फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक भी अच्छा है। फिल्म में बस एक कमी यह है कि फर्स्ट पार्ट में कई जगह हिंदी सब टाइटल की जरूरत थी जो कि नहीं है जिससे कि खासतौर पर मास ऑडियंस को शायद फिल्म समझ में न आए।

परफॉर्मेंस :

परफॉर्मेंस की बात करें तो आर माधवन ने बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है। फिल्म के कई सीन्स में वो नांबी नारायणन की तरह दिख रहे हैं। एक्ट्रेस सिमरन ने भी नांबी नारायणन की वाइफ का किरदार बखूबी निभाया है। फिल्म के बाकी कलाकारों का काम सराहनीय है, खासतौर पर एक्टर रंजीत कपूर ने अच्छा काम किया है। शाहरुख खान का कैमियो फिल्म को सपोर्ट करता है।

फिल्म क्यों देखें :

रॉकेट्री द नांबी इफेक्ट एक ऐसी फिल्म है जो कि महान रॉकेट साइंटिस्ट नांबी नारायणन की लाइफ को सेलिब्रेट करती है। फिल्म में नांबी नारायणन की लाइफ के कुछ ऐसे अनछुए पहलुओं को दिखाया गया है जिसे शायद ही कोई जानता होगा। अगर आपको ग्रेट नांबी नारायणन की लाइफ के बारे में अच्छे से जानना है तो यह फिल्म आप देखने जा सकते हैं। फिल्म में आपको 27 साल से लेकर 80 साल के नांबी नारायणन की लाइफ देखने को मिलेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com