शाहिद कपूर की अगली फिल्म की घोषणा, 'Bull' में पैराट्रूपर के किरदार में आएंगे नजर

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर एक्शन पर आधारित फिल्म 'बुल' में काम करते नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन आदित्य निंबालकर करेंगे, जो बतौर निर्देशक उनकी पहली फिल्म होगी।
Shahid Kapoor will be seen as a paratrooper in Bull
Shahid Kapoor will be seen as a paratrooper in BullSocial Media

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) फिल्मों में अपने दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। फैंस उनकी एक्टिंग को काफी पसंद करते हैं और उनकी आने वाली फिल्मों का इंतजार करते हैं। फिल्म 'कबीर सिंह' की सफलता के बाद शाहिद कपूर एक्शन पर आधारित फिल्म 'बुल' में काम करते नजर आएंगे। निर्माता भूषण कुमार अब अमर बुटाला और गरिमा मेहता के साथ मिलकर शाहिद कपूर की मुख्य भूमिका वाली एक्शन फिल्म 'बुल' (Bull) का निर्माण करेगें। 1980 के दशक में सेट की गई यह फिल्म वास्तविक जीवन पर आधारित है। इस फिल्म का निर्देशन आदित्य निंबालकर करेंगे, जो बतौर निर्देशक उनकी पहली फिल्म होगी।

टी-सीरीज ने ट्वीट करके दी जानकारी:

बता दें कि, फिल्म की घोषणा टी-सीरीज के ट्विटर अकाउंट के जरिए की गई है। फिल्म की घोषणा करते हुए लिखा गया है, "वास्तविक घटनाओं से प्रेरित होकर, हम आपके लिए युद्ध के मैदान पर भारत के पैराट्रूपर्स की बहादुरी की कहानी लेकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं #Bull एक एक्शन से भरपूर एंटरटेनर है। प्रधान फोटोग्राफी 2022 से शुरू होगी।"

शाहिद कपूर ने कही यह बात:

फिल्म के बारे में बात करते हुए अभिनेता शाहिद कपूर ने कहा, "बुल पूर्णत: एक्शन फिल्म है जो ब्रिगेडियर बुलसारा के जीवन पर आधारित है। मैं एक ऐसी शख्सियत की भूमिका निभाने वाला हूं जो अब अपनी सटीकता और बहादुरी के लिए प्रतिष्ठित हैं। यह भूमिका निभाना मेरे लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है।"

भूषण कुमार ने कही यह बात:

टी-सीरीज के प्रबंध निदेशक भूषण कुमार ने कहा, "मैं बॉक्स ऑफिस पर कबीर सिंह के शानदार प्रदर्शन के बाद शाहिद के साथ एक बार फिर से काम करने के लिए बेहद उत्साहित हूं। हम दर्शकों के समक्ष एक्शन से भरपूर मनोरंजक फिल्म लाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। अमर बुटाला और गरिमा मेहता के साथ यह मेरा पहला एसोसिएशन है। हमें उम्मीद है कि हमारी कड़ी मेहनत एक बेहतर सिनेमा के रूप में बाहर आयेगी।"

अमर बुटाला का कहना:

गिल्टी बाय एसोसिएशन की पार्टनर अमर बुटाला का कहना है कि, "यह फिल्म उन सैनिकों को समर्पित है जो बड़ी बहादुरी से देश में हो रही खलबली को संभाल देश के आधिपत्य को बनाएं रखते हैं। इस फिल्म में शाहिद एक जबरदस्त अवतार में नजर आएंगे। मैं टी-सीरीज और शाहिद कपूर के साथ काम करने के लिए बेहद उत्साहित हूं।"

गरिमा मेहता का कहना:

गिल्टी बाय एसोसिएशन की पार्टनर गरिमा मेहता का कहना है कि, "हमें बेहद खुशी है कि हम हमारे सैनिकों की कहानी दर्शकों के सामने लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म की थीम पूरे भारत के दर्शकों को जरूर आकर्षित करेगी। शाहिद और टी-सीरीज के साथ हमारे एसोसिएशन की शुरुआत करने के लिए यह एक अविश्वसनीय कहानी है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com