The Great Indian Family
The Great Indian FamilyRaj Express

The Great Indian Family Review : बात कहने में असफल दिखती है द ग्रेट इंडियन फैमिली

फिल्म जरा हटके जरा बचके की सफलता के बाद एक्टर विक्की कौशल फैमिली ड्रामा फिल्म द ग्रेट इंडियन फैमिली में नजर आएंगे जो कि आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। कैसी है फिल्म चलिए आपको बताते हैं।
द ग्रेड इंडियन फैमिली(2.5 / 5)

स्टार कास्ट - विक्की कौशल, मानुषी छिल्लर

डायरेक्टर - विजय कृष्ण आचार्य

प्रोड्यूसर - आदित्य चोपड़ा

स्टोरी

फिल्म की कहानी यूपी के बलरामपुर में रहने वाले हिंदू पंडित और शादियों में भजन करने वाले वेद व्यास त्रिपाठी उर्फ भजन कुमार (विक्की कौशल) की है। वेद व्यास को भजन कुमार की तरह फेमस सेलिब्रिटी बनकर मजा आ रहा है लेकिन उन्हें इस बात का दुख है कि लड़कियां अब उनका आशीर्वाद लेती हैं। भजन कुमार की लाइफ में सब ठीक चल रहा होता है कि उन्हें एक दिन पता चलता है कि वो जन्म से हिंदू नहीं बल्कि मुसलमान हैं। अब क्या भजन कुमार सच में मुसलमान हैं और अगर वो मुसलमान हैं तो वो हिंदू के परिवार में कैसे आएं। यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

डायरेक्शन

फिल्म को डायरेक्ट विजय कृष्ण आचार्य ने किया है जो कि पहले धूम 3, टशन और ठग्स ऑफ हिंदुस्तान जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं। फिल्म का स्क्रीनप्ले फर्स्ट पार्ट में काफी एंगेजिंग है लेकिन सेकंड हाफ में फिल्म थोड़ी स्लो हो जाती है। फिल्म की सिनेमेटोग्राफी लाजवाब है और एडिटिंग भी बढ़िया है। फिल्म का म्यूजिक भी काफी अच्छा है, खासतौर पर सॉन्ग कन्हैया ट्विटर पर आ जा पहले से ही चार्टबस्टर बन चुका है।

परफॉर्मेंस

परफॉर्मेंस की बात करें तो विक्की कौशल ने लाजवाब काम किया है। विक्की कौशल ने भजन कुमार के किरदार को काफी सरलता से निभाया है। मानुषी छिल्लर फिल्म में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं लेकिन फिल्म में उनकी स्क्रीन प्रेजेंस काफी कम है, फिर भी उनका काम ठीक है। कुमुद मिश्रा ने भी दमदार एक्टिंग की है। मनोज पाहवा और अलका अमीन ने भी सराहनीय काम किया है। यशपाल शर्मा ने विलेन के किरदार को अच्छे से निभाया है। फिल्म के बाकी किरदारों का काम भी ठीक है।

क्यों देखें

द गेट इंडियन फैमिली एक ठीक-ठाक फैमिली एंटरटेनर है लेकिन फिल्म क्लाइमेक्स में अपनी बात सही से कह पाने में असफल दिखती है। फिल्म हिंदू-मुस्लिम के भाईचारे पर मैसेज देती है और यह कहती है कि सभी को एक साथ मिलजुल कर रहना चाहिए। अगर आप हिंदू-मुस्लिम के भाईचारे पर बनी एक और फिल्म देखना चाहते हैं तो यह फिल्म देखने जा सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com