Vikram box office collection: कमल हासन की फिल्म ने तमिलनाडु में तोड़ा 'बाहुबली 2' का रिकॉर्ड

बॉलीवुड से साउथ फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके अभिनेता कमल हासन (Kamal Haasan) हाल में ही रिलीज हुई फिल्म 'विक्रम' (Vikram) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।
Vikram Box Office Collection
Vikram Box Office CollectionSocial Media

राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड से साउथ फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके अभिनेता कमल हासन (Kamal Haasan) हालिया रिलीज हुई फिल्म 'विक्रम' (Vikram) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। कमल हासन की 'विक्रम' की बॉक्स ऑफिस शानदार कमाई कर रही है। इस फिल्म को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं और साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक बनकर उभरी है। रिलीज के बाद से ही लगातार धुआंधार कलेक्शन करने वाली यह फिल्म 300 करोड़ के क्लब में एंट्री कर चुकी है। फिल्म ने अब 'बाहुबली 2' को पीछे छोड़ दिया है।

'बाहुबली 2' को छोड़ा पीछे:

बता दें कि, रिलीज के बाद से ही लगातार धुआंधार कलेक्शन करने वाली यह फिल्म 300 करोड़ के क्लब में एंट्री कर चुकी है। विक्रम ने तमिलनाडु में भी एक नया रिकॉर्ड बनाते हुए साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म 'बाहुबली 2' (Bahubali 2) के फिगर को पीछे छोड़ दिया है। इसके साथ ही ये फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। बता दें, 'बाहुबली 2' तमिलनाडु में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। फिल्म की कमाई की रफ्तार देखकर यह कहा जा सकता है कि, आने वाले समय में यह फिल्म कई और रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती है।

'विक्रम' की वर्ल्डवाइड कलेक्शन:

वहीं, फिल्म 'विक्रम' के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें, तो इस फिल्म ने विदेशी बाजार में लगभग 100 करोड़ का कलेक्शन के साथ, 350 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। 'विक्रम' अब रजनीकांत की 2018 की ब्लॉकबस्टर फिल्म '2.0' से ही पीछे है, अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली तमिल फिल्मों की लिस्ट में ये मूवी दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। बता दें, फिल्म '2.0' ने दुनिया भर में 655 करोड़ रुपए की कमाई की है।

विजय सेतुपति ने जताई खुशी:

इस फिल्म की सफलता से एक्टर विजय सेतुपति भी काफी खुश हैं। तमिलनाडु में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनने के बाद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर इसका एक छोटा सा क्लिप जारी कर अपनी खुशी जाहिर की है।

वहीं, अगर फिल्म के बारे में बात करे, तो 'विक्रम' एक हाई-ऑक्टेन एक्शन एंटरटेनर है, जिसे लोकेश कनगराज ने लिखा और निर्देशित किया है। फिल्म में कमल हासन, फहद फासिल और विजय सेतुपति मुख्य भूमिका में हैं। सूर्या ने रोलेक्स की भूमिका निभाई। उनका पांच मिनट का विस्फोटक कैमियो फिल्म के मुख्य आकर्षण में से एक था। कालिदास जयराम, नारायण, वसंती, गायत्री और संथाना भारती को सहायक भूमिकाओं में देखा गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com