नाइट लाइफ दर्शाती है वेब सीरीज "निशाचर"
नाइट लाइफ दर्शाती है वेब सीरीज "निशाचर"Pankaj Pandey

नाइट लाइफ दर्शाती है वेब सीरीज "निशाचर"

शहरों की नाइट लाइफ को बड़ी बेबाकी से सस्पेंस और रोमांच के साथ दिखाती वेब सीरीज निशाचर जेम्प्लेक्स ओटीटी पर सफलता के साथ स्ट्रीम कर रही है।

राज एक्सप्रेस। शहरों की नाइट लाइफ को बड़ी बेबाकी से सस्पेंस और रोमांच के साथ दिखाती वेब सीरीज निशाचर जेम्प्लेक्स ओटीटी पर सफलता के साथ स्ट्रीम कर रही है। वेब सीरीज को दर्शकों द्वारा शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है जिससे इसके मुख्य अभिनेता रोहित रजावत सहित सभी कलाकार काफी उत्साहित हैं। मुम्बई में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान रोहित रजावत ने कहा कि निशाचर उन्हें कहा जाता है जो रात में विचरण करते हैं। यह फ़िल्म भी रात में घूमने वाले कुछ ऐसे ही किरदारों के इर्द-गिर्द घूमती है। सीरीज में मेरा बहुत ही दिलचस्प किरदार है, किसी से ज्यादा बात नहीं करता और दर्शकों को चौंकाता है। हमारी यह वेब सीरीज आधी रात में घटी एक घटना पर आधारित है। ओटीटी पर काम करके मैंने बहुत एन्जॉय किया, सहज महसूस किया। जेम्प्लेक्स पर यह रिलीज हुई है, जिसे काफी लोग पसंद कर रहे हैं। वेब सीरीज और अपने किरदार को लेकर काफी अच्छे मैसेज मुझे मिल रहे हैं।

छोटे पर्दे पर ढेर सारे काम करने के बाद रोहित राजावत ने निशाचर के साथ डिजिटल जगत में जोरदार कदम रखा है। इस रोल के लिए रोहित ने जमकर मेहनत की है और अपने चरित्र को रिलेटेबल बनाने के लिए उन्होंने अपना वेट 8 किलो कम किया है। वेब सीरीज में बछरू का किरदार और उनके लुक की चर्चा काफी हो रही है।

वेब सीरीज का डायरेक्शन टीवी निर्देशक धर्मेंद्र कुमार ने किया है, जो लगभग एक दशक से मायानगरी में काम करने का अनुभव रखते हैं।

प्रियंका शर्मा ने कहा कि मैं छवि का किरदार प्ले कर रही हूं। मेरा कैरेक्टर रियल लाइफ से काफी मिलता जुलता है। रियल लाइफ में मैं दोस्तों के लिए काफी सपोर्टिव हूँ वैसा ही किरदार मेरा है।

सोनाली राठौड़ ने कहा कि वह एक इंडिपेंडेंट गर्ल का रोल कर रही हैं, जो अपने पार्टनर से भी वफ़ा की उम्मीद रखती है। जब उसे बेवफाई मिलती है तो बदला सामने आता है।

दिव्य कुमार ने बताया कि वह लखनऊ से हैं। वेब सीरीज में कबीर नाम की महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। कबीर को पार्टी करना पसन्द है। दोस्तों के पैसों से खूब घूमता है लेकिन एक बार फंस जाता है।

इस वेब सीरीज़ को अजीत गोस्वामी ने लिखा है, जिन्होंने फ़िल्म में अहम भूमिका भी निभाई है। प्रेस कांफ्रेंस में लेखक अभिनेता अजीत गोस्वामी ने बताया कि यह एक साइक्लोजिकल थ्रिलर है। यह वेब सीरीज अमेरिकन फ़िल्म "टैक्सी ड्राइवर" से प्रेरित है। दिल्ली में टैक्सी ड्राइवर के साथ घटी एक सच्ची घटना से भी यह इंस्पायर्ड है। यह भारतीय सिनेमा में न्यू एज सस्पेन्स ड्रामा है। सीरीज में रोहित का किरदार ऐसा है कि कुछ दर्शकों को लगेगा कि यह हीरो है, किसी को लग सकता है कि वह विलेन है। इंसान के अंदर ही हीरो विलेन दोनों होता है, सीरीज मानवीय पहलुओं को उजागर करती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com