धोखाधड़ी मामले में रेमो डिसूजा के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी

बॉलीवुड कोरियोग्राफर और फिल्म निर्देशक रेमो डिसूजा के खिलाफ एक स्थानीय अदालत ने 2016 में शहर के एक व्यवसायी द्वारा दायर धोखाधड़ी के एक कथित मामले में गैर-जमानती वारंट जारी किया था।
रेमो डिसूजा के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी
रेमो डिसूजा के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारीSocial Media

राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड कोरियोग्राफर और फिल्म निर्देशक रेमो डिसूजा के खिलाफ एक स्थानीय अदालत ने 2016 में शहर के एक व्यवसायी द्वारा दायर धोखाधड़ी के एक कथित मामले में गैर-जमानती वारंट जारी किया था। अब रेमो को गिरफ्तार करने मुंबई जाने के लिए आईजी से अनुमति मांगी गई है। बता दें कि, प्रॉपर्टी डीलर ने ये केस साल 2016 में सिहानी गेट थाने में दर्ज कराया था।

लगाया यह आरोप :

राज नागर क्षेत्र के निवासी सत्येंद्र त्यागी गाजियाबाद में आरोप लगाया गया है कि, उन्होंने फिल्म बनाने के लिए एक शख्स से पांच करोड़ रुपए लिए थे और 10 करोड़ रुपए लौटाने का वादा किया था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। "मैं 2013 में डिसूजा के संपर्क में आया, क्योंकि मैं भी इसी फिल्ड में हूं।

5 करोड़ लिया था उधार :

सत्येंद्र ने बताया कि, उन्होंने मुझे अपनी आगामी फिल्म के बारे में बताया और मुझसे 5 करोड़ रुपये का निवेश करने को कहा, जहां उन्होंने एक साल के भीतर 10 करोड़ रुपये लौटाने का वादा किया। हालांकि, मुझे कुछ भी नहीं मिला और यहां तक कि, माफियाओं से भी धमकियां मिलने लगीं।

पैसे मांगने पर मिली जान से मारने की धमकी :

सतेंद्र का कहना है कि, जब मैंने पैसे मांगे तो, 13 दिसंबर 2016 की रात करीब 9.40 बजे रेमो ने उन्हें अंडरवर्ल्ड से धमकी दिलाई कि, अगर दोबारा पैसे मांगे तो जान से हाथ धोना पड़ेगा। धमकी देने वाले ने अपना नाम प्रसाध पुजारी बताया। उसने मुंबई में न घुसने की धमकी भी दी।

यहाँ चल रही है सुनवाई :

बताया जा रहा है कि, इस मामले की सुनवाई एसीजेएम अष्टम की अदालत में चल रही है। तारीख पर न आने पर 23 सितंबर को अदालत ने रेमो डिसूजा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए थे। मुंबई जाने के लिए आईजी से अनुमति मांगी गई है। अनुमति मिलते ही पुलिस टीम रेमो को गिरफ्तार करने मुंबई रवाना होगी। गिरफ्तार करने के लिए कोई समय-सीमा निर्धारित नहीं है, लेकिन आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com