सरकारी निर्णय पर परेश रावल के ट्वीट से छिड़ी बहस, किसी को भाया, किसी ने निकाली भड़ास

महज 9 घंटों में इस ट्वीट को 1,747 बार रीट्वीट किया जा चुका था। कुल 135 कोट ट्वीट हुए जबकि 17 हजार से अधिक लोगों ने इस ट्वीट को लाइक किया।
जिम क्यों नहीं खोले जा रहे – परेश। - सांकेतिक चित्र
जिम क्यों नहीं खोले जा रहे – परेश। - सांकेतिक चित्र- Social Media

हाइलाइट्स

  • बाबू भाई के ट्वीट पर चर्चा

  • जिम क्यों नहीं खोले जा रहे – परेश

  • यूजर्स ने पक्ष-विपक्ष में संभाला मोर्चा

राज एक्सप्रेस। अपने स्पष्ट विचारों के लिए पहचाने जाने वाले भारतीय अभिनेता, फिल्म निर्माता और राजनीतिज्ञ परेश रावल के ट्वीट से ट्विटर पर वैचारिक जंग छिड़ गई है। उन्होंने ट्वीट में कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए प्रतिबंधों और छूट संबंधी दिशा-निर्देशों पर टिप्पणी की तो ट्विटरातियों ने भी मोर्चा संभाल लिया।

सुबह किया ट्वीट –

बाबू भाई के किरदार से दर्शकों के साथ ही मीम्स वर्ल्ड में अपना जुदा मुकाम बनाने वाले लोकप्रिय अभिनेता परेश रावल ने अपने अधिकृत ट्विटर हैंडल Paresh Rawal @SirPareshRawal पर रविवार की सुबह ट्वीट किया था। इस ट्वीट पर नजर पड़ते ही ट्विटर यूज़र्स ने परेश रावल के पक्ष और विरोध में अपनी रायशुमारी शुरू कर दी।

ट्वीट की लोकप्रियता का आलम यह रहा कि महज 9 घंटों में इस ट्वीट को 1,747 बार रीट्वीट किया जा चुका था। कुल 135 कोट ट्वीट हुए जबकि 17 हजार से अधिक लोगों ने इस ट्वीट को लाइक कर अपना समर्थन व्यक्त किया। आप भी पढ़िये -

क्या लिखा परेश ने? –

परेश ने ट्वीट में कोरोना नियंत्रण संबंधी दिशा-निर्देशों पर आलोचनात्मक टिप्पणी की है। जो कुछ लोगों को पसंद आई तो कुछ को नागवार गुजरी। उन्होंने ट्वीट किया कि; ट्रेन और थिएटर और बार और रेस्तरां आदि को 50% क्षमता के साथ खुले रहने की अनुमति है लेकिन जिमनैसियम नहीं !!! इसके पीछे क्या लॉजिक है? क्या अपने स्वास्थ्य की देखभाल करना अपराध है? क्या यह एक आवश्यक सेवा नहीं है?

किरदार जो पहचान बन गए –

परेश रावल ने हिंदी फिल्मों में उनके जीवंत अभिनय के दम पर लोगों के दिल-दिमाग में अमिट छाप छोड़ी है। सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से पुरस्कृत, फिल्म ‘वो छोकरी’ और ‘सर’ से अलग पहचान बनाने वाले परेश चरित्र, खलनायक एवं हास्य भूमिकाओं में अपनी खुद की स्टाइल बना चुके हैं।

हास्य फिल्म ‘हेराफेरी’ में बोले गए उनके डायलॉग इस कदर मशहूर हुए कि मीम्स के जरिये अपनी बात रखने सोशल मीडिया यूजर्स अब इस फिल्म के दृश्य से जुड़े स्टिल शॉट्स यूज़ करते रहते हैं।

क्या है लोगों की राय? –

परेश के ट्वीट पर प्रतिक्रिया बतौर कुछ यूजर्स ने जहां परेश रावल से स्कूलों को खोलने की भी पहल करने की अपील की तो किसी ने जिम में संक्रमण से जुड़ी समस्याओं का जिक्र किया।

बीजेपी से जुड़े हैं -

भारतीय जनता पार्टी से जुड़े परेश रावल के द्वारा ट्विटर पर कमेंट करने के भी कई मायने निकाले जा रहे हैं। वे पूर्व में भारतीय आम चुनाव में अहमदाबाद पूर्व निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के संसद सदस्य (सांसद) के रूप में जीत हासिल कर चुके हैं।

डिस्क्लेमर आर्टिकल सोशल मीडिया कमेंट्स पर आधारित है। इसमें शीर्षक-उप शीर्षक और संबंधित अतिरिक्त जानकारी जोड़ी गई हैं। इसमें प्रकाशित तथ्यों की जिम्मेदारी राज एक्सप्रेस की नहीं होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com