इंदौर में किया विरोध प्रदर्शन
इंदौर में किया विरोध प्रदर्शन Social Media

#boycottpathan: शाहरुख-दीपिका के 'बेशरम रंग' की बेशर्मी से नाराज लोगों ने MP में किया विरोध प्रदर्शन

#boycottpathan: मूवी पठान के अभी हाल ही में रिलीज हुए 'बेशरम रंग' गाने पर गुस्साए लोगो ने दीपिका और शाहरुख़ का पुतला फूंक दिया और उस गाने 'बेशरम रंग' के खिलाफ अपना विरोध जताया।

#boycottpathan: बॉलीवुड के रोमांस किंग और ग्लैमरस गर्ल दीपिका पादुकोन की मूवी पठान के अभी हाल ही में रिलीज हुए 'बेशरम रंग' गाने पर गुस्साए लोगो ने दीपिका और शाहरुख़ का पुतला फूंक दिया और उस गाने 'बेशरम रंग' के खिलाफ अपना विरोध जताया। प्रदर्शनकारियों ने दीपिका और शाहरुख़ के खिलाफ लगाए नारे।

'बेशरम रंग' पर इंदौर में हुआ विरोध :

पठान फिल्म के गाने 'बेशरम रंग' पर पूरे देश में जमकर बवाल हो रहा है,जिसके चलते Boycott Pathaan जैसे शब्द चलन में आ रहे हैं। पठान फिल्म के गाने 'बेशरम रंग' के खिलाफ इंदौर शहर में एक संगठन ने विरोध प्रदर्शन किया, और शाहरुख़ खान के पुतले जलाए गए।प्रदर्शनकरियो ने इंदौर के मालवा मिल चौराहे पर एकत्र होकर एक संगठन के कार्यकर्ताओं ने 'पठान' के गीत 'बेशर्म रंग...' को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और शाहरुख खान एवं दीपिका पादुकोण के पुतले फूंके।

पठान पर लगे आरोप :

सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित अपकमिंग फिल्म 'पठान' पर रिलीज होने के पहले ही आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है, दरअसल शाहरुख़ खान और दीपिका स्टारर फिल्म पठान का एक गाना 'बेशरम रंग' जो 12 दिसंबर को रिलीज किया गया था, उस पर कुछ प्रदर्शनकारियों ने अश्लीलता के आरोप लगाए हैं, जिससे यह गाना लगातार विवादों में बना हुआ है। लोग इस गाने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है। लोगो का कहना हैं कि, इस गाने के सीन्स और वेशभूषा से हिन्दू समुदाय अपमानित और आहत महसूस कर रहा है, फिल्म से सीन्स हटाए जाये, अन्यथा इस फिल्म पर प्रतिबन्ध लगाया जाये।

बेशरम रंग को सपोर्ट करती पायल रोहातगी :

दीपिका पादुकोण की ऑरेंज बिकिनी पर छिड़े विवाद पर को एक्ट्रेस पायल रोहातगी कहती हैं कि, ”अब ऐसा तो नहीं है कि दीपिका पादुकोण ने सनातन धर्म से जुड़े हमारे भगवानों की तस्वीर को बिकिनी में रखा है। ऐसे में सिर्फ रंग की वजह से टारगेट किया जाना सही नहीं है। मैं जिस रिएलिटी शो में थी, वहां भी हमारी यूनिफॉर्म इसी रंग की थी। हम उसे लात मारते थे और फाड़ते भी थे। तो क्या हम भी गलत हैं?’ पायल ने प्रतिक्रिया देते हुए, कहा कि यह लोगो की बेबकूफी है, ये इल्जाम बेबुनियाद है जिस पर लोग बेबजह ववाल कर रहे हैं।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जताई आपत्ति :

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने फिल्म पठान के मेकर्स को चेतावनी देते हुए कड़े शब्दों में कहा है कि, दीपिका टुकड़े टुकड़े गैंग की समर्थक रही हैं उनका कहना हैं कि, ''पठान फिल्म के सांग बेशरम रंग की सीन्स और उसकी वेशभूषा को बदला जाये नहीं तो मध्य प्रदेश में इस फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com