To be streamed on Mini TV on 15th December
To be streamed on Mini TV on 15th DecemberSocial Media

Physics Wallah Web Series: फिजिक्स वाला के अलख पांडे अब अमेजन मिनी टीवी पर भी

अलख पांडे की वेब सीरीज OTT प्लेटफ्रॉम 15 दिसंबर को मिनी टीवी पर स्ट्रीम की जायेगी आपको बता दें इसके टोटल 6 एपिसोड होंगे।

राज एक्सप्रेस। शिक्षक और विद्यार्थियों के संघर्षों को दिखाने वाली एक और वेब सीरीज OTT प्लेटफार्म पर बहुत जल्द दस्तक देने जा रही हैं यह सीरीज 15 दिसंबर को मिनी टीवी पर स्ट्रीम की जायेगी बता दें, इसके टोटल 6 एपिसोड होंगे। यूट्यूब पर अलख पांडे के स्टूडेंट्स और उनके चाहने वाले इस सीरीज को लेकर काफी उत्साहित हैं।

फिजिक्स वाला वेब सीरीज के बारे में :

फिजिक्स वाला एक बायोपिक सीरीज है, जो एक युवा शिक्षक की कहानी है। जो सुलभ और आधुनिक शिक्षा प्रणाली की सहायता से देश के हर स्टूडेंट की मदद करना चाहता है। काफी सारी असफलताओ को देखने के बाद अन्तत: सफलता उनके कदम चूमती है। और जैसे कहा जाता है कि सफलता के हजारो दुश्मन होते है वैसे ही युवा शिक्षक अलख पांडे को भी बहुत सारी चुनौतियो का सामना करना पड़ता है। यह बायोपिक सीरीज इसी संघर्ष के बारे में हमे अवगत कराती है।

सीरीज में कुल 6 एपिसोड्स-

अपने ज्ञान को हर बच्चे तक पहुंचने के सपने को पूरा करने के लिए उसे आर्थिक तंगी से लेकर कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है, मगर जुनून थमने नहीं देता। कॉरपोरेट घरानों की मोनोपॉली और आंतरिक संघर्षों को भी कहानी में गूंथा गया है। सीरीज में कुल 6 एपिसोड्स है।

कोचिंग संस्थानों पर आधारित वेब सीरीज :

कोचिंग संस्थानों पर आधारित वेब सीरीज में अब और नाम जुड़ने वाला हैं , इससे पहले भी कोटा फैक्ट्री नामक वेब सीरीज ने कोटा के स्टूडेंट्स तथा टीचर्स के संघर्षो को दिखाया था, हालांकि कोटा फैक्ट्री एक काल्पनिक सिरीज है। जीतू कुमार इसमें फिजिक्स के टीचर का ही किरदार निभाते हैं। यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है। ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म सुपर 30 भी इसी विचारधारा पर निर्मित मूवी थी और अब इसी में एक और नाम शामिल हो चुका हैं फिजिक्स वाला वेब सीरीज, यह भी Physics Wallah के अलख पांडे के संघर्ष से भरे जीवन पर आधारित हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com