कोरोना की गिरफ्त में आए बॉलीवुड स्टार 'रणबीर कपूर', माँ नीतू ने दी जानकारी

पिछले साल के दौरान कई बड़े दिग्गज नेता और अभिनेता के कोरोना से संक्रमित होने के बाद अब बॉलीवुड स्टार 'रणबीर कपूर' के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आई है।
कोरोना संक्रमित हुए रणबीर कपूर
कोरोना संक्रमित हुए रणबीर कपूरSocial Media

राज एक्सप्रेस। पिछले साल भारत में कोरोना का आंकड़ा बहुत ही तेजी से बढ़ता नजर आया था। देशभर के कुछ राज्यों को कोरोना ने बुरी तरह जकड़ लिया था। इनमें महाराष्ट्र भी शामिल है। इसके अलावा कोरोना पिछले साल के दौरान कई बड़े दिग्गज नेता और अभिनेता को अपनी चपेट में ले चुका था। हालांकि, इस साम मामलों में कुछ गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन कोरोना की चपेट में आने वालों की संख्या अभी भी बढ़ रही है। वहीं, बॉलीवुड स्टार 'रणबीर कपूर' के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आई है।

रणबीर कपूर पाए गए कोरोना पॉजिटिव :

दरअसल, पूरे देश में अब लोग सावधानी के साथ अपने काम पर लौट चुके हैं, देश में आज लगभग पहले जैसा ही माहौल हो गया है, लोग अपने लेवल पर सावधानी रखते है, परंतु फिर भी कहीं ना कहीं से कोरोना लोगों को अपनी चपेट में ले ही रहा है। हालांकि, देश में टीकाकरण भी जरी है। इसी बीच बॉलीवुड स्टार 'रणबीर कपूर' भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। रणबीर कपूर के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी उनकी मां नीतू कपूर ने दी है। बता दें, पिछले साल पहले नीतू कपूर भी कोरोना से संक्रमित पाई गई थीं। नीतू कपूर ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रणबीर की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि,

"आप सभी की चिंताओं और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया। रणबीर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.... उनका इलाज चल रहा है और वह ठीक हो रहे हैं। वह घर पर ही क्वारंटीन हैं और सभी एहतियाती उपाय कर रहे हैं।’’
नीतू कपूर, रणबीर कपूर की मां एवं अभिनेत्री

आलिया संग नजर आए थे रणबीर :

बता दें पिछले दिनों रणबीर कपूर और अभिनत्री आलिया भट्ट की शादी की खबरें भी सामने आईं थीं। इसके अलावा खबरों की मानें तो, रणबीर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग के दौरान अलिया के साथ दिखाई दिए थे। बताते चलें, रणबीर कपूर से पहले भी कई अभिनेता और अभिनेत्रियों के कोरोना से संक्रमित होने की खबरें सामने आई हैं। इसी बीच मुंबई में लगातार छठे दिन कोरोना के एक हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। इस प्रकार मुंबई में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 3,34,572 पर पहुँच गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com