पति का बचाव में उतरीं शिल्पा शेट्टी, 27 तक पुलिस कस्टडी में रहेंगे कुंद्रा

क्राइम ब्रांच की टीम शुक्रवार को राज कुंद्रा को लेकर उनके घर पहुंची थी। यहां, टीम ने राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की। इस पूछताछ के दौरान शिल्पा शेट्टी ने पति का बचाव किया।
पति का बचाव में उतरीं शिल्पा शेट्टी, 27 तक पुलिस कस्टडी में रहेंगे कुंद्रा
पति का बचाव में उतरीं शिल्पा शेट्टी, 27 तक पुलिस कस्टडी में रहेंगे कुंद्राSocial Media

Raj Kundra Pornography Case : सोमवार की देर रात अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और जाने माने बिजनेसमैन राज कुंद्रा को मुंबई क्राइम ब्रांच ने बॉलीवुड में स्ट्रगल कर रही अभिनेत्री को झांसा देकर उनकी अश्लील फिल्में बना कर कंपनी चलाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था। उनकी गिरफ्तारी के बाद से कई खुलासे हुए हैं। इस मामले की जांच मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम तेजी से कर रही है। वहीं, इसी मामले की जाँच करने क्राइम ब्रांच की टीम शुक्रवार को राज कुंद्रा को लेकर उनके घर पहुंची थी। यहां, टीम ने राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी को आमने सामने बैठाकर पूछताछ की। इस पूछताछ के दौरान शिल्पा शेट्टी ने पति का बचाव किया।

शिल्पा शेट्टी ने किया पति का बचाव :

दरअसल, पोर्नोग्राफी मामले में पकडे गए शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा से लगातर पूछताछ की जा रही है। वहीं, अब शुक्रवार को क्राइम ब्रांच के तीखे सवालों का सामना शिल्पा शेट्टी को भी करना पड़ा। क्योंकि, क्राइम ब्रांच की टीम शुक्रवार राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी से एक साथ पूछताछ की। मुंबई पुलिस के स्टेटमेंट के अनुसार, इस पूछताछ के दौरान क्राइम ब्रांच की टीम ने शिल्पा शेट्टी से पूछे गए सवालों के जबाव में कहा कि वे इस रैकेट से किसी भी तरह से जुड़ी हुई नहीं हैं। और उनकी पोर्नोग्राफी केस में कोई भागीदारी नहीं है। इसी के साथ उन्होंने पति का बचाव करते हुए कहा कि, 'राज कुंद्रा एरॉटिक फिल्म बनाते थे ना कि पोर्न। दोनों ही अलग चीजे हैं।'

शिल्पा शेट्टी का बयान :

शिल्पा शेट्टी ने मुंबई पुलिस को कहा कि, 'हॉटशॉट मूवी मेकिंग में उनका ना ही कोई रोल है और ना ही किसी तरह से वे इससे जुड़ी हुई हैं। हॉटशॉट से उन्होंने किसी भी तरह का प्रॉफिट नहीं कमाया है।' शिल्पा ने क्राइम ब्रांच के अधिकारियों को राज कुंद्रा का बचाव करते हुए ये समझाने की कोशिश की कि, 'उनके पति राज कुंद्रा पोर्न फिल्में नहीं बनाते हैं बल्कि एरॉटिक फिल्म बनाते हैं। दूसरे OTT प्लेटफॉर्म का कंटेंट और वेब सीरीज ज्यादा पोर्न है।' बता दें, शिल्पा ने ये भी कहा कि, 'उन्हें HotShots के सटीक कंटेंट की भी जानकारी नहीं थी। एक्ट्रेस ने दावा किया कि उनका इस ऐप से कोई लेना देना नहीं है।' क्राइम ब्रांच की टीम अब शिल्पा के दिए बयान को वैरिफाई कर मामले की जांच आगे करेगी।

कोर्ट से नहीं मिली राहत :

राज कुंद्रा के पोर्नोग्राफी मामले में शुक्रवार को कोर्ट में मजिस्ट्रेट ने राज कुंद्रा और उनके आईटी प्रमुख रयान थोर्प को राहत ना देते हुए 27 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में ही रहने के आदेश दिए है। उधर, ईएसआई खबरें भी सामने आरही हैं कि, राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी से कमाए पैसों का इस्तेमाल ऑनलाइन सट्टेबाजी में करते थे। हालांकि, क्राइम ब्रांच पैसे के लेन-देन की जांच कर रही है। क्राइम ब्रांच के अधिकारी शुक्रवार को शिपला शेट्टी का बयान लेकर राज कुंद्रा को वापस जेल ले आए। बता दें, मुंबई पुलिस अब तक राज कुंद्रा सहित 10 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार कर चुकी है।

गौरतलब है कि, यह पहला मौका नहीं जब राज कुंद्रा विवादों में घिरे हैं, वह इससे पहले भी कई बार विवादों के चलते चर्चा में रह चुके हैं। बता दें, उनपर इसी साल फरवरी, 2021 में भी इसी मामले में केस दर्ज किया गया था, लेकिन सबूतों के आभाव में उन्हें छोड़ दिया गया था, लेकिन अब पुलिस के पास पर्याप्त सबूत है, जिससे वह कुंद्रा के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

पति का बचाव में उतरीं शिल्पा शेट्टी, 27 तक पुलिस कस्टडी में रहेंगे कुंद्रा
पोर्नोग्राफी के आरोप में राज कुंद्रा को किया क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com