रिव्यू- बदले की कहानी है फिल्म 'मरजावां'
रिव्यू- बदले की कहानी है फिल्म 'मरजावां'Pankaj Pandey

रिव्यू- बदले की कहानी है फिल्म 'मरजावां'

सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया की फिल्म 'मरजावां' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।

फिल्म से जुड़ी जानकारी :

फिल्म - मरजावां

स्टारकास्ट - सिद्धार्थ मल्होत्रा, रितेश देशमुख, सारा सुतारिया, रकुल प्रीत सिंह

डायरेक्टर - मिलाप जावेरी

प्रोड्यूसर - भूषण कुमार, निखिल आडवाणी

रेटिंग - 3 स्टार

राज एक्सप्रेस। इस हफ्ते सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख स्टारर फिल्म मरजावां सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। कैसी है फिल्म चलिये जानते हैं।

स्टोरी :

फिल्म की कहानी रघु (सिद्धार्थ मल्होत्रा) की है जो कि अन्ना (नस्सर) के लिए काम करता है। अन्ना रघु को अपने बेटे जैसा मानते हैं और यही बात अन्ना के तीन फुट के बेटे विष्णु (रितेश देशमुख) को पसंद नहीं है। इसी बीच फिल्म की कहानी में ज़ोया (तारा सुतारिया) की एंट्री होती है जो कि गूंगी है और रघु के इलाके में बच्चों को म्यूजिक सिखाने आई है। रघु पहली ही नजर में ज़ोया से प्यार कर बैठता है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब अन्ना रघु को उसके प्यार ज़ोया को मार देने के लिए कहता है। अब क्या रघु अपने प्यार को मारकर अन्ना के प्रति अपनी वफादारी दिखायेगा या फिर ज़ोया को लेकर भाग जाएगा। इन सवालों के जवाब आपको फ़िल्म देखने के बाद मिलेंगे।

डायरेक्शन :

फ़िल्म को डायरेक्ट मिलाप जावेरी ने किया है, जो कि इससे पहले सत्यमेव जयते जैसी सुपरहिट फिल्म को डायरेक्ट कर चुके हैं, लेकिन इस बार मिलाप चूंक गए। फिल्म के स्क्रीनप्ले में दम नहीं है और सिनेमेटोग्राफी भी कुछ खास नहीं है। सिर्फ फिल्म का म्यूजिक मेलोडियस है और डायलॉग अच्छे बन पड़े हैं।

परफॉर्मेंस :

परफॉर्मेंस के बारे में बात करें, तो सिद्धार्थ मल्होत्रा एंग्री यंग मैन का किरदार पूरी तरह से नहीं निभा पाए। रितेश देशमुख भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। तारा सुतारिया का काम सराहनीय है और रकुल प्रीत सिंह का काम ठीक है। रविकिशन ने भी किरदार के साथ इंसाफ किया है और एक्टर नस्सर ने भी ठीक ही काम किया है।

क्यों देखें :

फिल्म मरजावां एक दर्दभरी लव स्टोरी फिल्म है, जिसमें रिवेंज का तड़का डायरेक्टर ने डाला है। यह फिल्म देखते वक्त आपको सेवेंटीज़ और एइटीज़ को याद आएगी और अगर आपको उस दौर की फिल्में देखना पसंद है, तो ही आपको यह फिल्म पसंद आएगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com