Dil Bechara Title Track release
Dil Bechara Title Track releaseSocial Media

'दिल बेचारा' का टाइटल ट्रैक रिलीज, फैंस कर रहे तारीफ

'दिल बेचारा' का टाइटल ट्रैक रिलीज हो चुका है। गाने में सुशांत का डांस और उनका अंदाज शानदार है। वीडियो में सुशांत शानदार अंदाज में एंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं।

सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का टाइटल ट्रैक रिलीज हो चुका है। टाइटल ट्रैक दिल बेचारा में सुशांत सिंह राजपूत का डांस और उनका अंदाज शानदार है। वीडियो में सुशांत सिंह जबरदस्त अंदाज में एंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं। चंद मिनट पहले रिलीज हुई 'दिल बेचारा' सॉन्ग को फैंस द्वारा अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फैंस सुशांत सिंह राजपूत की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

कैसा है गाना:

गाने की बात करें, तो इस गाने में सुशांत के किरदार 'मैनी' की वो जिंदादिली देखने को मिल रही है, जिसने संजना सांघी के किरदार 'किजी' को दीवाना बना दिया था। इस गाने को एआर रहमान ने कंपोज किया है। गाने के लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। गाने में सुशांत स्टेज पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दे रहे हैं।

सुशांत की फिल्म 'दिल बेचारा' टाइटल ट्रैक 2 मिनट 43 सेकेंड का है और इस गाने में सुशांत सिंह राजपूत स्टेज पर परफॉर्मेंस देते नजर आ रहे हैं। खूबसूरत लड़कियों से घिरे सुशांत काफी इंप्रेस करते दिखाई दे रहे हैं। सुशांत सिंह के साथ इस गाने में संजना सांघी भी डांस करती नजर आ रही हैं। फिल्म निर्देशक मुकेश छाबड़ा ने इस गाने को लेकर कहा था कि, 'दिल बेचारा' का टाइटल ट्रैक मेरा पसंदीदा ट्रैक है। यह वो आखिरी गाना है, जिसे सुशांत ने फिल्म के लिए शूट किया था।"

आपको बता दें कि, सुशांत सिंह की फिल्म 'दिल बेचारा' से कास्टिंग डायरेक्‍टर मुकेश छाबड़ा डायरेक्‍टर के तौर पर अपना डेब्‍यू कर रहे हैं। फिल्‍म में सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी के अलावा सैफ अली खान और स्‍वास्तिका मुखर्जी भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। यह फिल्‍म 'द फॉल्‍ट इन ऑवर स्‍टार्स' का हिंदी अडैप्‍शन है। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म हॉटस्टार डिज्नी पर 24 जुलाई को रिलीज होगी। लेकिन दर्शक इस फिल्म को थिएटर में देखना चाहते हैं।

दिल बेचारा के गाने को देखने के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री मीरा चोपड़ा ने तारीफ की है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए सुशांत की तारीफ की है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com