Beast Ban in Kuwait : इस वजह से थलापति विजय की फिल्म ‘Beast’ कुवैत में हुई बैन

थलापति विजय की फिल्म ‘Beast’ कुवैत के लोग नहीं देख पाएंगे। क्योंकि, कुवैत में इस फिल्म को बैन कर दिया गया है। इस फिल्म को बैन करने का कारण कोई छोटा-मोटा नहीं है। तो जानिए, किस कारण से फिल्म बैन हुई।
थलापति विजय की फिल्म ‘Beast’ कुवैत में बैन
थलापति विजय की फिल्म ‘Beast’ कुवैत में बैनSocial Media

इंटरटेनमेंट। साउथ के सुपरस्टार विजय फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है। सिर्फ देश में ही नहीं उनके फैंस दुनियाभर में है और उनकी फ़िल्में देखना पसंद करते हैं, लेकिन उनकी आगामी फिल्म ‘Beast’ (बीस्ट) जिसका उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वह कुवैत के लोग नहीं देख पाएंगे। क्योंकि, कुवैत में फिल्म ‘Beast’ को बैन कर दिया गया है। बता दें, इस फिल्म को बैन करने का कारण कोई छोटा-मोटा नहीं है तो जानिए किस कारण से किया गया इस फिल्म को बैन।

फिल्म ‘Beast’ कुवैत में बैन :

दरअसल, कई बार कुछ फिल्मों को रिलीज होने से पहले ही कुछ देशों में बैन कर दिया जाता है कुछ फिल्म को रिलीज ही नहीं होने दिया जाता है। इन सब के पीछे एक कारण होता है लोगों की भावनाओं को आहत न होने देना। यदि किसी भी फिल्म में ऐसा कुछ आपत्तिजनक दिखाया जाता है जिससे किसी की धर्मिक या अन्य किसी भी तरह की भावनाओं को ठेस पहुंचे तो, उस फिल्म को लेकर इस तरह का फैसला लिया जाता है। ठीक ऐसा ही थलापति विजय की फिल्म ‘Beast’ के साथ हुआ है। क्योंकि, फिल्म ‘Beast’ को कुवैत की सरकार ने अपने देश में बैन कर दिया है।

क्यों बैन की कुवैत सरकार ने फिल्म Beast:

बताते चलें, फिल्म ‘Beast’ को कुवैत में बैन करने का कारण यह बताया जा रहा है कि, इस फिल्म के कुछ दृश्यों में इस्लामिक टेररिज्म को दिखाने की कोशिश की गई है। जो कुवैत सरकार के लिहाज से गलत है और इससे इस्लामिक धर्म से जुड़े लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंच सकती है। इस बात को मद्देनजर रखते हुए ही इस फिल्म को सरकार ने कुवैत में बैन कर दिया है। हालांकि, यह पहला मौका नहीं है जब किसी फिल्म को कुवैत में इस कारण से बैन किया गया हो, इससे पहले भी कुरूप और f.i.r. जैसी कई फिल्में इसी कारण के चलते यहां की सरकार ने बैन की हैं।

ट्रेलर में ही दिखे कुछ सीन :

बता दें, कुवैत सरकार द्वारा किए जा रहे दावे को पूरी तरह गलत नहीं कहा जा सकता है। क्योंकि इस फिल्म के ट्रेलर में देखा जा सकता है कि यह फिल्म एक होस्टेज (Hostage) थ्रिलर फिल्म है। फिल्म की स्टोरी कुछ इस प्रकार होगी कि, कुछ आतंकी मॉल को हाईजैक कर लेते हैं। ऐसे में वीर राघव यानी विजय जो कि बाकी लोगों के साथ मॉल में कैद है और भारतीय सेना का एक जवान है उन आतंकियों का सामना कर इन लोगों को बचाता है। ऐसे में कुवैत सरकार का मनना है कि, इसमें आतंकी दिखाए गए हैं, जो फिल्म को इस्लामिक टेररिज्म का एंगल देते हैं। जो उनके देश के लिए अच्छा नहीं है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com