वेब सीरीज ‘द फॉरगॉटन आर्मी- आजादी के लिये' का हुआ ट्रेलर लांच
वेब सीरीज ‘द फॉरगॉटन आर्मी- आजादी के लिये' का हुआ ट्रेलर लांचSocial Media

वेब सीरीज ‘द फॉरगॉटन आर्मी- आजादी के लिये' का हुआ ट्रेलर लांच

अमेज़न प्राइम की बहुप्रतीक्षित अमेज़न ओरिजिनल सीरीज ‘द फॉरगॉटन आर्मी- आजादी के लिये' का ट्रेलर लांच मुंबई में किया गया।

राज एक्सप्रेस। अमेज़न प्राइम की बहुप्रतीक्षित अमेज़न ओरिजिनल सीरीज ‘द फॉरगॉटन आर्मी- आजादी के लिये' का ट्रेलर लांच मुंबई में किया गया। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मकार कबीर खान द्वारा निर्मित और निर्देशित यह युद्ध कथा सच्ची घटनाओं पर आधारित है और उन असाधारण युवा और बहादुर पुरूषों तथा महिलाओं की यात्रा का वर्णन करती है, जो इंडियन नेशनल आर्मी (आईएनए) का हिस्सा थे और भारत की स्वतंत्रता के लिये अंग्रेजों से लड़े थे।

सनी कौशल का डिजिटल डेब्यू :

इस सीरीज में सनी कौशल अपना डिजिटल डेब्यू करेंगे और शरवारी एक्टिंग डेब्यू करेंगी, यह दोनों मुख्य भूमिकाओं में होंगे और इनका साथ देंगे रोहित चौधरी, करणवीर मल्होत्रा, एम. के. रैना, टी. जे. भानु और श्रुति सेठ। ‘द फॉरगॉटन आर्मी- आज़ादी के लिये’ 24 जनवरी, 2020 को अमेज़न प्राइम वीडियो पर 200 देशों और क्षेत्रों में रिलीज होगी।

विजय सुब्रमण्यिम ने कहा :

अमेज़न प्राइम वीडियो इंडिया में डायरेक्‍टर एवं हेड-कंटेंट, श्री विजय सुब्रमण्यिम ने कहा, ‘‘वर्ष 2019 हमारे लिये बहुत अच्छा रहा और हमारे अब तक के सबसे बड़े शोज में से एक के साथ नये साल की शुरूआत करते हुए हम प्रसन्न हैं। द फॉरगॉटन आर्मी- आज़ादी के लिये की कहानी हमारे दिल के बहुत करीब है और कबीर लगभग 20 वर्षों से इसे बनाना चाहते थे। यह मग्न करने वाले कंटेन्ट का उत्कृष्ट उदाहरण है, जो हम प्राइम वीडियो के लिये भारत में लगातार बनाते रहना चाहते हैं- दमदार कहानियों और विश्व स्तरीय प्रोडक्शन वैल्यूज के साथ। हम अपने दर्शकों के लिये यह शो प्रस्तुत करते हुए अत्यंत गौरवान्वित हैं, वह भी गणतंत्र दिवस के सप्ताहांत में। हमें विश्वास है कि दर्शकों को यह पसंद आएगा।’’

निर्देशक कबीर खान ने कहा
निर्देशक कबीर खान ने कहाPankaj Pandey

निर्देशक कबीर खान ने कहा :

निर्माता एवं निर्देशक, कबीर खान ने कहा, ‘‘द फॉरगॉटन आर्मी- आज़ादी के लिये मेरी पहली पटकथा है और मुझे इसका जुनून है। यह कहानी जीवन की परिधि से भी बड़ी है और अमेज़न प्राइम वीडियो के सहयोग और विश्वास के बिना इसे पर्दे पर लाना संभव नहीं था। आईएनए के इन सैनिकों की यात्रा का यह वृत्तांत सभी के सामने आना चाहिये और इन अत्यंत बहादुर पुरूषों तथा महिलाओं की धुंधली यादों को एकत्र करने के लिये गहन शोध में कई वर्ष लगे हैं, जिन्होंने भारत की स्वतंत्रता के लिये निस्वार्थ भाव से लड़ाई लड़ी। इसके टीजर को मिली प्रतिक्रिया उत्साहित करने वाली है और मुझे उम्मीद है कि, शो को भी दर्शक उतना ही पसंद करेंगे।

इस प्रोजेक्ट के लिये हमने कड़ी मेहनत की है- 1940 के दशक की साइकिलें बनाने से लेकर उस समय का सिंगापुर दिखाना, इन किरदारों को जीवंत करने के लिये सही कलाकार चुनना, कुल मिलाकर हमने इन बहादुर पुरूषों और महिलाओं की यात्रा को यथासंभव वास्तविकता से प्रस्तुत करने का प्रयास किया है, जो हमारे स्वतंत्रता सेनानी थे।’’

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com