शाहरुख़ खान के सपोर्ट में उतरे टीवी सेलेब्रिटी करण पटेल
शाहरुख़ खान के सपोर्ट में उतरे टीवी सेलेब्रिटी करण पटेलSocial Media

Aryan Khan Drug Case : शाहरुख़ खान के सपोर्ट में उतरे टीवी सेलेब्रिटी करण पटेल

बेटे आर्यन खान का नाम ड्रग केस में सामने आने के बाद कई सेलेब्रिटीज़ शाहरुख़ खान के सपोर्ट में सोशल मीडिया पर उतर आए हैं। इसी कड़ी में अब टीवी सेलेब्रिटी करण पटेल भी शाहरुख़ खान सपोर्ट में नजर आरहे हैं।

राज एक्सप्रेस। जब से सुपरस्टार और बॉलीवुड के बादशाह शारुख खान के बेटे आर्यन खान का नाम ड्रग मामले में सामने आया है। तब से हर किसी की जुबान पर इसी केस की चर्चा है। चारों तरफ सिर्फ शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का ही जिक्र हो रहा है। कोई उनके पक्ष में है तो कोई विपक्ष में। वहीं, अब शाहरुख़ खान के सपोर्ट में कई सेलेब्रिटीज़ भी सोशल मीडिया पर उतर आए हैं। इसी कड़ी में अब टीवी सेलेब्रिटी करण पटेल भी शाहरुख़ खान सपोर्ट में नजर आरहे हैं।

शाहरुख़ खान के सपोर्ट में आए करण पटेल :

दरअसल, शाह रुख़ ख़ान के बेटे आर्यन ख़ान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने ड्रग्स मामले में 3 अक्टूबर को गिरफ़्तार किया था। तब से आर्यन कई दिन NCB की हिरासत में रहने के बाद अब मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद हैं। उन्हें जमानत मिलना काफी मुश्किल होता नजर आरहा है। कोर्ट की सुनवाई के बाद से आर्यन 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में है। वहीं, इसी बीच कई एक्टर और एक्टर्स शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान का सपोर्ट करते नजर आरहे हैं। कई सेलिब्रिटियों के बाद अब टीवी सेलेब्रिटी करण पटेल का भी बयान सामने आया है। उन्होंने अपने बयान में कहा है कि, हैशटैग के साथ लिखा :

'किंग से बदला लेने के लिए प्रिंस का इस्तेमाल करना सबसे बड़ी कायरता और शर्मनाक है। चूंकि आपको एक बड़ा मुद्दा छिपाने के लिए एक काला धब्बा चाहिए था, आप एक बेटे को चमकने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन आप ऐसा नहीं कर सकेंगे, क्योंकि यह उसके जींस में है।'

करण पटेल, टीवी सेलेब्रिटी

हैशटैग के साथ लिखा :

बताते चलें, टीवी सेलेब्रिटी करण पटेल ने पाने पोस्ट में हैशटैग के साथ लिखा है कि, I Am With SRK Always...इसके अलावा एक अन्य पोस्ट में हैशटैग के साथ लिखा- A Few Thousand Kilos Vs An Empty Duffle Bag...

गौरतलब है कि, इस ड्रग मामले में NCB ने आर्यन खान के साथ आठ लोगों को गिरफ़्तार किया है, जिनमें लड़कियां भी शामिल हैं। यह पार्टी क्रूज़ में की जा रही थी। NCB इस मामले में अब तक कुल 20 लोगों को गिरफ़्तार कर चुकी है, जिनमें से दो विदेश के भी नागरिक हैं। इस केस को लेकर आर्यन को अब तक जमानत नहीं मिल पाई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com