अर्जुन रामपाल की वेब सीरीज London Files का ट्रेलर
अर्जुन रामपाल की वेब सीरीज London Files का ट्रेलरSocial Media

अर्जुन रामपाल की वेब सीरीज London Files का ट्रेलर, इस दिन होगी रिलीज

अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) जल्द ही आगामी थ्रिलर वेब सीरीज 'लंदन फाइल्स' (London Files) में नजर आने वाले हैं। हाल ही में मेकर्स ने इस वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज कर दिया है।

राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) जल्द ही आगामी थ्रिलर वेब सीरीज 'लंदन फाइल्स' (London Files) में नजर आने वाले हैं। हाल ही में मेकर्स ने इस वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। फैंस इस सीरीज का काफी समय से इंतजार कर रहें हैं। ये सीरीज वूट सिलेक्ट (Voot Select) एप पर रिलीज की जाएगी। फिल्म में उनके साथ अभिनेता पूरब कोहली (Purab Kohli) नजर आएंगे।

अर्जुन रामपाल ने शेयर किया पोस्ट:

अभिनेता अर्जुन रामपाल ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने की जानकारी दी है। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, "ओम, तैयार है या नहीं? उनके छुटकारे का रास्ता मीडिया मुगल की लापता बेटी के मामले को सुलझाना है। क्या वह उसे एक अंधेरी जगह पर ले जाएगा? ट्रेलर अभी आउट! LondonFiles, एक नई वेब सीरीज 21 अप्रैल से केवल वूट सिलेक्ट पर स्ट्रीम किया जाएगा।"

हाल ही में वेब सीरीज 'लंदन फाइल्स' का एक टीजर रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों ने पसंद किया। वूट सिलेक्ट की लंदन फाइल्स एक इन्वेस्टिगेटिव थ्रिलर सीरीज है।

वेब सीरीज की कहानी:

बता दें कि, वूट सिलेक्ट की वेब सीरीज 'लंदन फाइल्स', एक बाप और उसकी मिसिंग बेटी की बड़ी ही दिलचस्प कहानी है। इस वेब सीरीज में अर्जुन रामपाल हत्याकांड जासूस ओम सिंह के किरदार में नजर आएंगे, जो राजनीतिक रूप से विभाजित लंदन शहर में एक लापता व्यक्ति के मामले को लेता है। ओम के लिए यह बेहद चैलेंजिग है, क्योंकि एक तरफ वो खुद की बुराइयों से जूझ रहा होता है। ऐसे में उसे मीडिया मुगल अमर रॉय की मिसिंग डॉटर के केस को मजबूरन अपने हाथ में लेना पड़ता है।

वहीं अगर वेब सीरीज में नजर आने वाले स्टार कास्ट की बात करें, तो सीरीज में अर्जुन रामपाल और पूरब कोहली के अलावा सपना पब्बी, मेधा राणा, गोपाल दत्त, सागर आर्य और ईवा जेन विलिस भी अहम भूमिकाओं में हैं। बता दें, 'लंदन फाइल्स' को सचिन पाठक ने डायरेक्ट किया हैं। वहीं जार पिक्चर्स ने इसे प्रोड्यूस किया है। 6 एपीसोड्स की यह सीरीज 21 अप्रैल को वूट सिलेक्ट पर प्रीमियर की जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com