मेरा बलम थानेदार
मेरा बलम थानेदारRaj Express

कलर्स की 2024 की पहली प्रेम कहानी ‘मेरा बलम थानेदार’ भारत के गुलाबी शहर जयपुर में रोमांस लाया है

दर्शकों का प्यार हासिल करते हुए, यह नया शो बुलबुल और वीर की कहानी को प्रदर्शित करता है, जिनका जीवन भले ही बहुत अलग है लेकिन नियति ने उन्हें बेवज़ह साथ ला खड़ा कर दिया है।
Published on

हाइलाइट्स :

  • क्या झूठ पर आधारित इस शादी में प्यार के गुल खिलेंगे?

  • भाग्य बुलबुल और वीर को एक साथ कैसे लाएगा?

  • यह शो दर्शकों का मनोरंजन करता रहेगा।

राज एक्सप्रेस। बेहद उत्साह के साथ नए साल में प्रवेश करते हुए, कलर्स के ‘मेरा बलम थानेदार’ के कलाकार श्रुति चौधरी और शगुन पांडे, और निर्माता शशि मित्तल भारत के गुलाबी शहर जयपुर पहुंचे। शहर के लोगों ने सबका स्वागत किया और चैनल की 2024 की पहली प्रेम कहानी का जश्न मनाया। दर्शकों का प्यार हासिल करते हुए, यह नया शो बुलबुल (श्रुति द्वारा अभिनीत) और वीर (शगुन द्वारा अभिनीत) की कहानी को प्रदर्शित करता है, जिनका जीवन भले ही बहुत अलग है लेकिन नियति ने उन्हें बेवज़ह साथ ला खड़ा कर दिया है। एक उत्साही युवती, बुलबुल कर्तव्यनिष्ठा से अपनी मां की हर बात मानती है, भले ही इसके लिए उसे किसी बड़े उद्देश्य की खातिर झूठ बोलना पड़े। इसके विपरीत, वीर एक ईमानदार आईपीएस अधिकारी के रूप में हर प्रकार के धोखे के खिलाफ खड़ा है। बुलबुल के माता-पिता ने उससे उसकी असली उम्र छुपाई है, एक ऐसा रहस्य जो उसके जीवन पर असर डालता है। इस बीच, नाबालिग विवाह का लगातार विरोध करने वाला वीर कुछ हालातों के चलते बुलबुल से शादी कर लेता है, इस बात से अनजान कि वह नाबालिग है। किस्मत के इस मोड़ में जैसे-जैसे उनकी राहें एक-दूसरे से टकराएंगी, क्या झूठ पर आधारित इस शादी में प्यार के गुल खिलेंगे?

मौजूदा कहानी में, बुलबुल अनजाने में अपने पिता द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह के लिए साइन अप कर लेती है। दिव्या के लिए चिंतित, बुलबुल उसे डूबने से बचाती है और उसकी शादी रोकने के लिए वीर से मदद मांगती है। दिव्या की मदद करने को लेकर बुलबुल की बहादुरी से प्रेरित होकर, उसकी मां गीता ने बुलबुल का नाबालिग विवाह रोकने के लिए उसका जन्म प्रमाण पत्र संलग्न करते हुए तुरंत वीर को पत्र लिखा। इस बीच, बुलबुल दृष्टि को बताती है कि वीर व्योम का पिता है, लेकिन वह लाइव माइक्रोफ़ोन से अनजान है, और अनजाने में यह रहस्योद्घाटन करके राजावत और वर्धन परिवारों को चौंका देती है। इस उथल-पुथल के बीच, भाग्य बुलबुल और वीर को एक साथ कैसे लाएगा?

निर्माता शशि मित्तल कहते हैं, “शशि सुमीत प्रोडक्शंस में, हम 'मेरा बलम थानेदार' को दर्शकों से मिली अविश्वसनीय प्रतिक्रिया से रोमांचित हैं। हमने जो प्रेम कहानी रची है, उससे लोगों को जुड़ते हुए देखने का अनुभव दिल को छू लेने वाला है। खूबसूरत प्रेम कहानियों को प्रदर्शित करने के मामले में, कलर्स का उल्लेखनीय इतिहास रहा है, और हमारे सहयोग ने हमें उस गौरवशाली विरासत का हिस्सा बनने का मौका दिया है। हमारे दर्शकों से मिला प्रोत्साहन हमें दिल छूने वाली कहानियां प्रस्तुत करने के लिए ज़बरदस्त प्रेरणा देता है। एक ईमानदार पुलिसकर्मी और नेक कारणों से झूठ बोलना सही मानने वाली लड़की की अनोखी प्रेम कहानी बनाना काफी लंबा सफर रहा है। हम प्यार की भावनाओं और जटिलताओं को कैप्चर करते हुए, झूठ से की गई शादी में प्यार के कई रंगों को एक्सप्लोर करना चाहते थे। हमें दर्शकों से और अधिक प्यार और प्रेरणा की उम्मीद है।”

श्रुति चौधरी कहती हैं, “राजस्थान में वापस आकर बहुत अच्छा लगा। यह एक खूबसूरत राज्य है जिसने मुझे बहुत सारा प्यार और यादें दी हैं। यहां के लोगों के अविश्वसनीय आतिथ्य के कारण, मेरा बलम थानेदार की शूटिंग करके बहुत ज्यादा मज़ा आया। इस अद्भुत जगह पर वापस आकर रोमांचक और आश्वस्त रूप से परिचित महसूस होता है। बुलबुल की भूमिका निभाने हेतु मुझे मिली सराहना के लिए, मैं बहुत आभारी हूं। दुनिया भर की कई विवाहित महिलाओं की तरह, बुलबुल भी एक पत्नी और एक बहू के रूप में अपने पैर जमाने की कोशिश कर रही है। वह एक पत्नी के रूप में अपने कर्तव्यों को पूरा करना चाहती है, यह जानते हुए कि वह अपने पति से बिल्कुल अलग है। कहानी में आने वाले एपिसोड्स तनाव पैदा करने वाले हैं, जिससे अप्रत्याशित मोड़ आएंगे। मुझे यकीन है कि दर्शक अपने टेलीविजन स्क्रीन से चिपके रहेंगे।”

शगुन पांडे ने कहा, “मैं मेरा बलम थानेदार को इतना प्यार देने के लिए दर्शकों का धन्यवाद देता हूं। एक ईमानदार आईपीएस अधिकारी की भूमिका निभाना मेरे लिए सौभाग्य की बात है, जो पूरी निष्ठा से कानून और व्यवस्था बनाए रखता है। वीर प्रताप सिंह की भूमिका निभाना केवल वर्दी पहनने के बारे में नहीं है, यह न्याय का साथ देने की ज़िम्मेदारी को किसी सम्मानजनक पदक की तरह अपनाने के बारे में है। हमारे समाज की सेवा करने वाले इन असाधारण व्यक्तियों को परिभाषित करने वाले साहस, दृढ़ संकल्प और नैतिक दृढ़ता को प्रदर्शित करना मेरे लिए बहुत रोमांचक है। शो के आगामी एपिसोड में, एक विस्फोटक सच्चाई का खुलासा होगा जो वीर और बुलबुल के जीवन में बड़ा मोड़ लाएगा। मुझे उम्मीद है कि यह शो दर्शकों का मनोरंजन करता रहेगा।”

‘मेरा बलम थानेदार’ देखते रहें, सोमवार से शुक्रवार, रात 9:30 बजे केवल कलर्स पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com