बिग बॉस 14: जान कुमार सानू ने मांगी माफी, MNS ने दी थी चेतावनी

'बिग बॉस 14' में जान कुमार ने मराठी भाषा पर टिप्पणी की, जिसके बाद MNS ने नाराजगी जताते हुए माफी मांगने को कहा था। अब जान कुमार ने माफी मांग ली है।
बिग बॉस 14: जान कुमार सानू ने मांगी माफी
बिग बॉस 14: जान कुमार सानू ने मांगी माफीSocial Media

कलर्स का पॉपुलर और विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' में धीरे-धीरे लड़ाई झगड़े बढ़ते जा रहे हैं। पिछले दिनों शो के दौरान कंटेस्टेंट और सिंगर जान कुमार सानू ने मराठी भाषा पर टिप्पणी की, जिसके बाद मराठी भाषी लोगों नाराजगी जाहिर की। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने जान की इस टिप्पणी पर माफी मांगने के लिए 24 घंटे का समय दिया था, जिसके बाद शो में बिग बॉस ने न सिर्फ जान को इस गलती का एहसास कराया, बल्कि नेशनल टेलीव‍िजन पर माफी भी मंगवाई। शो के दौरान जान ने मराठी भाषी लोगों से माफी मांग ली है।

बिग बॉस ने जान को लगाई फटकार:

बता दें कि, दो दिन पहले जान कुमार सानू ने मराठी भाषा पर कमेंट किया था, जिससे मराठियों सहित मराहाष्ट्र सरकार और MNS की भावनाएं आहत हुई थीं। लेटेस्ट एपिसोड में बिग बॉस ने जान को कनफेशन रूम में बुलाया और उनके कमेंट के लिए उन्हें फटकार लगाई। बिग बॉस ने जान को कहा कि, हर कोई बराबर है और किसी को भी किसी समुदाय या धर्म के खिलाफ कुछ भी कहने का कोई अधिकार नहीं है।

जान कुमार ने मांगी माफी:

बिग बॉस ने शो के दौरान जान कुमार को फटकार लगाते हुए कहा कि, आपके कमेंट से एक समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं। इसके बाद जान ने मराठी समुदाय से माफी मांगी और कहा कि, अनजाने में उन्होंने मराठी समुदाय की भावनाओं को आहत किया है, तो वह इसके लिए माफी मांगते हैं। जान ने बिग बॉस से माफी मांगी और कहा कि, वह आश्वासन देते हैं कि, भविष्य में इस तरह की कोई गलती नहीं होगी।

ये है मामला:

आपको बता दें कि, शो बिग बॉस 14 के एक एपिसोड के दौरान, निक्की और राहुल की बढ़ती नज़दीकियों से जान चिढ़ गए थी। दोनों मराठी में बात कर रहे थे। इसे लेकर जान ने उन्हें टोका कि, वे मराठी में बात न करें। जान ने कहा, "मराठी में बात करना है, तो मेरे सामने मत बात कर, मेरे को चिढ़ होती है। सुनाऊंगा तेरेको, मेरे सामने मराठी में बात मत कर। दम है, तो हिंदी में बोल वरना मत बात कर, चिढ़ मचती है मेरेको।"

MNS के अध्यक्ष ने दी थी चेतावनी:

MNS से फिल्म विभाग के अध्यक्ष अमेय खोपकर ट्वीट कर लिखा, "जान कुमार सानू अगर 24 घंटे में माफी नहीं मांगते हैं, तो बिग बॉस शो की शूटिंग नहीं होने दी जाएगी और जान सानू को काम कैसे मिलता है आगे इसे भी हम देखेंगे।" इतना ही नहीं दूसरे ट्वीट में अमेय ने लिखा, "मैं देखता हूं मुंबई में रहकर तेरा करियर कैसे बनता है। बहुत जल्दी तुझे भी चिढ़ होगी। हम मराठी तुझे पीटेंगे।" वहीं, महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख का कहना है कि, किसी भी इंसान को उसकी भाषा में बोलने से नहीं रोका जा सकता।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com