जेनिफर मिस्त्री का ‘TMKOC के मेकर्स' पर गंभीर आरोप, दर्ज की FIR
जेनिफर मिस्त्री का ‘TMKOC के मेकर्स' पर गंभीर आरोप, दर्ज की FIRKavita Singh Rathore - RE

जेनिफर मिस्त्री का ‘TMKOC के मेकर्स' पर गंभीर आरोप, शो छोड़ते ही दर्ज की FIR

पिछले 15 सालों से श्रीमती रोशन कौर सोढ़ी का किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के मेकर्स पर गंभीर आरोप लगाया है। साथ ही उनके खिलाफ FIR भी दर्ज की है।

राज एक्सप्रेस। अगर हँसने-हँसाने वाले शो की बात की जाए तो, टॉप सीरियल की लिस्ट में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (TMKOC) सीरियल का नाम काफी लोकप्रिय तौर पर शामिल है। वैसे तो यह सीरियल सभी को हंसाने का काम करता है, लेकिन इस सीरियल के किरदार और मेकर्स से जुड़ी रूह कंपाने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, पिछले 15 सालों से श्रीमती रोशन कौर सोढ़ी का किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस 'जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल' (Jennifer Mistry Bansiwal) ने शो के मेकर्स पर यौन शोषण जैसा गंभीर आरोप लगाया है। साथ ही उनके खिलाफ FIR भी दर्ज की है।

जेनिफर मिस्त्री ने लगाए मेकर्स पर आरोप :

जी हां, आपको शायद यह खबर सुनकर भरोसा न हो, लेकिन अब रोशन कौर सोढ़ी का किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने इस सीरियल को अलविदा कह दिया है। अलविदा कहने के साथ ही उन्होंने एक बहुत बड़ा खुलासा किया। इस बड़े खुलासे के तहत उन्होंने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के मेकर्स 'असित कुमार मोदी' (Asit Kumarr Modi) पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। इसके अलावा जेनिफर ने शो छोड़ते ही इसके निर्माता असित कुमार मोदी और उन्होंंने प्रोजेक्ट हेड सोहेल रमानी और कार्यकारी निर्माता जतिन बजाज के खिलाफ भी मामला दर्ज कराया है। उन्होंने इस बात की जानकारी अपने एक इंटरव्यू में दी।

असित मोदी पर लगे यौन शोषण के आरोप :

जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने प्रोजेक्ट हेड सोहेल रमानी और कार्यकारी निर्माता जतिन बजाज के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद एक इंटरव्यू में बताया है, 'मुझे सोहेल रमानी द्वारा चार बार सेट से बाहर निकलने के लिए कहा गया। जतिन बजाज ने मेरी कार के पीछे खड़े होकर मुझे रोकने की कोशिश की। साथ ही मुझे सेट से जाने की अनुमति भी नहीं दी जा रही थी। मैंने उनसे कहा कि, मैंने 15 साल तक शो में काम किया, वे मुझे जबरदस्ती नहीं रोक सकते। इसके बाद भी जब मैं जाने लगी तो सोहेल ने मुझे धमकी दी। मैंने असित कुमार मोदी, सोहेल रमानी और जतिन बजाज के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है।'

जेनिफर ने आगे बताया कि, '7 मार्च को होली पर मेरी एनिवर्सरी थी और मेरी बेटी इंतजार कर रही थी। मैंने काम से छुट्टी लेकर जाने के लिए चार बार पूछा, लेकिन उन्होंने मुझे जाने नही दिया। अनुमति नहीं मिलने पर मैंने अनुरोध किया कि, दो घंटे का ब्रेक भी चलेगा, लेकिन उन्होंने उसके लिए भी मना कर दिया गया। जब मैंने जवाबी कार्रवाई की, तो सोहेल ने मुझसे बदतमीजी से बात की और मुझे लगभग चार बार बाहर निकलने को कहा। फिर कार्यकारी निर्माता, जतिन ने मेरी कार को रोकने की कोशिश की। यह सब CCTV फुटेज में रिकॉर्ड भी हुआ।'

जेनिफर ने जताई जल्द न्याय मिलने की उम्मीद :

इसी इंटरव्यू के दौरान जेनिफर मिस्त्री ने हैरान कर देने वाला खुलासा करते हुए मेकर्स असित मोदी पर गंभीर आरोप लगाए और कहा, 'असित मोदी ने अतीत में कई बार मेरे साथ यौन संबंध बनाए हैं। शुरू में, मैंने काम खोने के डर से उनके सभी बयानों को नजरअंदाज कर दिया, लेकिन अब बहुत हो गया है और मैं इसे अब और नहीं सहूंगी। उन्होंने मुझे सेट पर जबरदस्ती रोकने की कोशिश की। वह गेट बंद कर रहे थे और मुझे बाहर नहीं जाने दे रहे थे। मैंने एक महीने पहले अधिकारियों को एक शिकायत मेल भेजा था, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। मुझे यकीन है कि, 'वे इसे देख रहे होंगे और मामले की दिशा में काम कर रहे होंगे। मैंने एक वकील को काम पर रखा है और मुझे पता है कि मुझे बहुत जल्द न्याय मिलेगा।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com