विवादों में घिरी वेब सीरीज Bombay Begums, बाल आयोग ने Netflix को भेजा नोटिस

वेब सीरीज 'बॉम्बे बेगम्स' इन दिनों चर्चा में बना हुआ है, लेकिन ये वेब सीरीज अब विवादों में आ गई है। इस वेब सीरीज को लेकर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने आपत्ति जताई है।
विवादों में घिरी वेब सीरीज Bombay Begums
विवादों में घिरी वेब सीरीज Bombay BegumsSocial Media

ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'बॉम्बे बेगम्स' इन दिनों चर्चा में बना हुआ है, लेकिन ये वेब सीरीज अब विवादों में आ गई है। इस वेब सीरीज को लेकर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने आपत्ति जताई है और सीरीज की स्ट्रीमिंग को बंद करने के लिए कहा है। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने नेटफ्लिक्स से कहा है कि, वह अपनी बेब सीरिज 'बॉम्बे बेगम्स' की स्ट्रीमिंग पर रोक लगाए, क्योंकि इसमें बच्चों को गलत ढंग से दिखाया गया है। इस मामले में आयोग ने एक शिकायत के आधार पर ओटीटी प्लेटफॉर्म को नोटिस भेजा है।

एनसीपीसीआर ने भेजा नोटिस:

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने गुरुवार को नेटफ्लिक्स को एक नोटिस जारी किया। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स को भेजे नोटिस में एनसीपीसीआर ने कहा कि, "वह 24 घंटे के भीतर विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट दे और ऐसा नहीं करने पर उसके खिलाफ उचित वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।"

आयोग ने कहा कि, "वेब सीरीज में बच्चों को गलत ढंग से दिखाया गया है तथा ऐसी सामग्री से न सिर्फ युवाओं की सोच दूषित होगी बल्कि बच्चों का उत्पीड़न बढ़ेगा। दरअसल, आयोग के पास एक शिकायत आई थी कि, इस वेब सीरीज में दिखाया गया है कि, नाबालिगों का यौन गतिविधि और मादक पदार्थों के सेवन में संलिप्त होना आम बात है।"

स्ट्रीमिंग पर तुरंत रोक लगाया जाए:

नोटिस में कहा गया है कि नेटफ्लिक्स को बच्चों के संबंध में या बच्चों के लिए किसी भी फिल्म और वेब सीरीज की स्ट्रीमिंग करते समय अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए।। आयोग ने कहा कि, "इसलिए आपको इस मामले को सीधे देखना चाहिए और सीरीज की स्ट्रीमिंग पर तुरंत रोक लगाएं।"

अलंकृता श्रीवास्तव के निर्देशन में बनी है वेब सीरीज:

वहीं अगर वेब सीरीज 'बॉम्बे बेगम्स' के बारे में बात करें, तो इस वेब सीरीज का निर्देशन अलंकृता श्रीवास्तव ने किया है, जिसमें पांच अलग अलग महिलाओं की कहानी दिखाई गई है। इस सीरीज के जरिए अभिनेत्री पूजा भट्ट लंबे समय बाद नजर आईं। पूजा भट्ट के अलावा सुहाना गोस्वामी, अमृता सुभाष, प्लाबिता बोर-ठाकुर, आध्या आनंद महत्वपूर्ण ने इसमें मुख्य भूमिका निभाई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com