9 मई से प्रसारित होगा शो लाल बनारसी
9 मई से प्रसारित होगा शो लाल बनारसीRaj Express

9 मई से प्रसारित होगा शो लाल बनारसी

जल्द ही मनोरंजन चैनल नजारा पर लाल बनारसी नाम का एक शो प्रसारित होने जा रहा है। इस बहुप्रतीक्षित शो लाल बनारसी की कहानी गौरी नामक किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है जो पेश से एक बुनकर है।

राज एक्सप्रेस। जल्द ही मनोरंजन चैनल नजारा (Nazara Channel) पर लाल बनारसी (Laal Banarsi) नाम का एक शो प्रसारित होने जा रहा है। इस बहुप्रतीक्षित शो लाल बनारसी की कहानी गौरी नामक किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है जो पेश से एक बुनकर है। इस शो में लोकप्रिय टीवी आर्टिस्ट सावी ठाकुर गर्व अग्रवाल का रोल निभाते नज़र आएंगे जबकि बेहद प्रतिभाशाली गौरी चित्रांशी (Gauri Chitranshi) शो में गौरी की भूमिका निभाती दिखाई देंगी। दिग्गज टीवी कलाकार नारायणी शास्त्री (Narayani Shastri) शो‌ में शकुंतला देवी का अहम किरदार निभा‌ने जा रही हैं। पार्थ प्रोडक्शन्स द्वारा निर्मित 'लाल बनारसी' का प्रीमियर 9 मई को नज़ारा चैनल पर होगा।

'लाल बनारसी' में गौरी का किरदार निभाने वाली गौरी चित्रांशी‌ कहती हैं, "लाल बनारसी में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका दिये जाने और एक लीड एक्टर के तौर पर शो के लिए काम करने को लेकर मैं काफ़ी उत्साहित हूं। शो की प्रतिभाशाली टीम के साथ काम करना भी मेरे लिए एक अलग किस्म का यादगार अनुभव है। मुझे अपने प्रतिभाशाली, बेहद सहयोगपूर्ण रवैया रखने वाले और समर्पित सह-कलाकारों के साथ काम करके काफ़ी मज़ा आ रहा है। सभी ने शो के लिए काफ़ी मेहनत की है और अपने-अपने किरदारों को उम्दा तरीके से निभाया है। हम सभी ने मिलकर एकजुटता के साथ काम किया ताकि हम अपने दर्शकों के लिए एक बेहद मनोरंजक शो का निर्माण कर सकें।"

'लाल बनारसी" में गर्व अग्रवाल का किरदार निभानेवाले सावी ठाकुर कहते हैं, "जब मुझे इस शो में काम करने का ऑफ़र मिला था और इस शो की कहानी सुनी थी तो मैं इससे काफ़ी प्रभावित हुआ था। मुझे अपने किरदार की गहराई काफ़ी पसंद आई जो एक चालाक और मतलबी बिज़नेसमैन के किरदार में है। उसका ताल्लुक एक टूटे हुए परिवार से है। ऐसे में उसका स्वभाव काफ़ी व्यावहारिक है और उसकी ज़िंदगी में प्यार और जज़्बात के लिए कोई जगह नहीं होती है। मुझे अपने किरदार का यह पहलू काफ़ी चुनौतीपूर्ण लगा क्योंकि इसके ज़रिए मुझे एक ऐसे शख़्स का किरदार निभाने का मौका मिला जो मेरी शख़्सियत से काफ़ी अलग है। मैं इस शो को लेकर काफ़ी उत्साहित हूं और मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को भी यह शो काफ़ी पसंद आएगा।"

शो में शकुंतला का एक बेहद सशक्त किरदार निभाने वाली नारायणी शास्त्री कहती हैं, "मैं तीन शर्तों पर किसी भी शो में काम करने के लिए हामी भरती हूं - एक है सशक्त किरदार, ईमानदार व कर्तव्यनिष्ठ प्रोडक्शन हाउस और एक ऐसा चैनल जिसे कला की कद्र हो। 'लाल बनारसी' को साइन करते हुए मैंने इन तीनों बातों को तवज्जो दी और हैट्रिक मार ली! शकुंतला एक बेहद सशक्त किरदार है जिसे शो में एक प्रभावशाली किरदार के तौर पर पेश किया गया है। जहां गौरी एक न‌ई और एक आत्मविश्वास से भरपूर लड़की के तौर पर दिखेगी वहीं गर्व एक ऐसा किरदार है जिसकी शख़्सियत के विभिन्न पहलुओं को में एक एक कर डिस्कवर करती रहती हूं। शो के सभी सहयोगी कलाकारों के साथ काम करना मेरे लिए एक सुखद एहसास जैसा है। शो के ज़रिए मैं अपने किरदार को नई बुलंदियों पर ले जाने के लिए आतुर हूं।"

बता दें कि 9 मई से हर सोमवार से शुक्रवार रात 8.00 बजे से 'लाल बनारसी' चैनल नजारा पर प्रसारित होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com