कंझावला केस में लापरवाही करने वालों पर गिरी गाज
कंझावला केस में लापरवाही करने वालों पर गिरी गाजSocial Media

कंझावला केस में लापरवाही करने वालों पर गिरी गाज- 11 पुलिसकर्मी हुए सस्पेंड

दिल्‍ली कंझावला केस का बड़ा अपडेट सामने आया है और मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में 11 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।

दिल्‍ली, भारत। दिल्ली का कंझावला केस अभी तक चर्चा में है और इसी का एक बड़ा अपडेट सामने आया है कि, इस मामले की लापरवाही करने वालों पर बड़ी गाज गिरी है। दरअसल, कंझावला केस में लापरवाही बरतने के आरोप में 11 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।

गृह मंत्रालय ने दिए थे सख्त कदम उठाने के निर्देश :

मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली के कंझावला मामले में जो 11 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया, उनमें 2 सब इंस्पेक्टर, 4 एसिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, 4 हेड कॉन्स्टेबल और 1 कॉन्स्टेबल है। इस मामले में दिल्ली पुलिस की एक विस्तृत रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए गृह मंत्रालय की ओर से सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए गए थे, इसी के बाद लापरवाही के आरोप में इन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है।

हालांकि, इससे पहले गृह मंत्रालय ने कंझावला मामले में बृहस्पतिवार को दिल्ली पुलिस को तीन पीसीआर वैन और दो पिकेट में ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मियों को निलंबित करने का निर्देश दिया था। इस बारे में अधिकारियों ने हवाले से यह जानकारी सामने आई थी, जिसमें बताया गया था कि, ''गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस को पीसीआर वैन, जांच चौकी के पर्यवेक्षण अधिकारियों को अपना कर्तव्य निभाने में असफल रहने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी करने का भी निर्देश दिया है।''

साथ ही गृह मंत्रालय की ओर से यह भी कहा गया है कि, ''राजधानी में कानून-व्यवस्था की स्थिति में सुधार के लिए भी कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि लोग, खासकर महिलाएं और बच्चे भयमुक्त माहौल में रह सकें। इस संबंध में गहन जांच की जाएगी कि, क्या बेहतर समन्वय के लिए पीसीआर वैन इकाइयों को जिला पुलिस के साथ जोड़ दिया जाए। पीसीआर वैन को कुछ साल पहले जिला पुलिस से अलग कर दिया गया था। बाहरी दिल्ली में उन इलाकों की पुलिस द्वारा उचित जांच की जाएगी जहां सीसीटीवी कैमरे कम हैं या नहीं हैं और जिन इलाकों में ‘स्ट्रीट लाइट’ नहीं है।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com