केरल में अब Norovirus मचा रहा खलबली
केरल में अब Norovirus मचा रहा खलबलीSocial Media

केरल में अब Norovirus मचा रहा खलबली- वायनाड में 11 छात्र संक्रमित

केरल में कोरोना के संक्रमण ने पहले ही परेशान कर रखा था कि, अब एक नया वायरस नोरोवायरस (Norovirus) खलबली मचाने आया है, इस वायरस से वायनाड में 11 छात्र संक्रमित हुए हैं।

केरल, भारत। देश में कोरोना वायरस के आतंक के बाद से एक-एक करके नई बीमारियां जन्म ले रही हैं। पिछले दिनों कई तरह के फंगस और डेल्टा, डेल्टा प्लस एवं कप्पा वैरिएंट ने देश में तबाही मचाई है। इसी बीच अब भारत के केरल जहां कोरोना के संक्रमण ने पहले ही परेशान कर रखा था कि, अब एक नया वायरस खलबली मचाने आया, जिसका नाम नोरोवायरस (Norovirus) है।

वायनाड में नोरोवायरस से 11 छात्र संक्रमित :

जी हां, केरल में कोरोना वायरस के कहर के बाद यह नया वायरस लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। हाल ही में इस नोरोवायरस से 11 छात्र संक्रमित हुए हैं और यह केस वायनाड जिले के एक पशु चिकित्सा महाविद्यालय (veterinary college) के है, जिसके चलते केरल के स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह देने के साथ ही दिशानिर्देश जारी किए, जो इस प्रकार हैं-

  • नोरोवायरस से संक्रमित लोगों को घर पर आराम करना चाहिए।

  • पीड़ितों को ओआरएस और उबला हुआ पानी पीना चाहिए।

  • लोगों को खाना खाने से पहले और शौचालय का उपयोग करने के बाद अपने हाथों को साबुन और पानी से अच्छी तरह धोना चाहिए।

  • जानवरों के साथ संपर्क में रहने वालों को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।

इस मामले में काफी सावधानी बरती जा रही है, उचित रोकथाम और उपचार से बीमारी को जल्दी ठीक किया जा सकता है। सभी को इस बीमारी और इसकी रोकथाम के उपायों के बारे में पता होना चाहिए। वर्तमान में चिंता का कोई कारण नहीं है, लेकिन सभी को सतर्क रहना चाहिए। सुपर क्लोरीनीकरण सहित गतिविधियां चल रही हैं, पेयजल स्रोतों को स्वच्छ बनाने की जरूरत है।

केरल के स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज

नोरोवायरस के लक्षण :

बताया जा रहा है कि, यह एक अत्यधिक संक्रामक पेट की बग है, इसकी वजह से व्यक्ति में कई लक्षण दिखाई पड़ने लगते हैं। ये बीमारी दूषित पानी और भोजन खाने से फैलती है, जो एक पशुजनित बीमारी है। इस नए वायरस नोरोवायरस के लक्षण में दस्त, पेट दर्द, उल्टी, मतली, उच्च तापमान, सिरदर्द और शरीर में दर्द यह कुछ सामान्य लक्षण हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि, तीव्र उल्टी और दस्त से निर्जलीकरण और आगे की जटिलताएं हो सकती हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com