अमृतसर एयरपोर्ट पर फ्लाइट में लगातार दूसरे दिन मिले 100 से ज्यादा यात्री पॉजिटिव

भारत में रोजाना कोरोना के मामले एक बार फिर 1 लाख के पार पहुंच गए हैं। ऐसे में आज लगातार दूसरे दिन अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरने वाली फ्लाइट में 100 से ज्यादा यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
अमृतसर एयरपोर्ट पर फ्लाइट में लगातार दूसरे दिन मिले 100 से ज्यादा यात्री पॉजिटिव
अमृतसर एयरपोर्ट पर फ्लाइट में लगातार दूसरे दिन मिले 100 से ज्यादा यात्री पॉजिटिवSyed Dabeer Hussain - RE

अमृतसर, भारत। देश में एक बार फिर कोरोना की दस्तक अपने नए Omicron वेरिएंट के साथ हो चुकी है। अब लगभग सभी राज्यों की सरकारें कुछ पाबंदियां, नाइट कर्फ्यू जैसे उचित कदम उठाती नजर आरही हैं। ऐसे माहौल को देखते हुए देशभर से इंटरनेशनल उड़ानों के संचालन को रोक दिया गया है। हालांकि, कुछ इंटरनेशनल और सभी तरह की घरेलू उड़ानें जारी हैं। इसी बीच अब परेशान कर देने वाली खबर सामने आई है क्योंकि, आज लगातार दूसरे दिन अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरने वाली फ्लाइट में 100 से ज्यादा यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

फ्लाइट में मिले कोरोना पॉजिटिव यात्री :

दरअसल, एक बार फिर भारत में भी कोरोना से हाहाकार मचना शुरू हो गया है। क्योंकि अब देश में रोजाना के मामले एक बार फिर 1 लाख के पार पहुंच गए हैं। ऐसे में हर कोई सावधानी रखता नजर आरहा है। इसी कड़ी में अमृतसर सरकार द्वारा जारी किए गए आदेशों के आधार पर जैसे ही कोई भी फ्लाइट किसी भी देश से अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लेंड करती है तो, सभी यात्रियों का कोरोना टेस्ट किया जाता है। इसी अनुसार, इटली से आज भी आई फ्लाइट के सभी यात्रियों का एक एक करके कोरोना टेस्ट किया गया। जब इन सभी की रिपोर्ट सामने आई तो सबके होश उड़ गए क्योंकि कल की ही तरह आज भी फ्लाइट में 173 यात्री कोरोना से संक्रमित पाए गए।

नॉइस एयरलाइन की फ्लाइट में मिले संक्रमित :

बताते चलें, बीते दिन अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इटली से आई Air India की फ्लाइट में 100 यात्री कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। वहीं, आज फिर लगातार दूसरे दिन नॉइस एयरलाइन की फ्लाइट में 173 यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। यात्रा के दौरान फ्लाइट में कुल 285 यात्री मौजूद थे। ये फ्लाइट मिलान शहर से अमृतसर पहुंची थी है और टेस्ट के दौरान इतने यात्रियों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। बता दें, इससे पहले कल गुरुवार को भी इटली आई इंटरनेशनल चार्टर्ड फ्लाइट में 170 में से 125 लोग पॉजिटिव मिले थे।

किया जाएगा पुनः कोरोना टेस्ट :

बताते चलें, अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जैसे ही इन सभी यात्रियों की टेस्ट रिपोर्ट आई वैसे ही हड़कंप मच गया। हालांकि, फ्लाइट में संक्रमित पाए जाने के बाद सभी को अमृतसर में ही क्वारंटीन कर दिया गया है। प्राप्त खबरों के अनुसार, कोरोना पॉजिटिव यात्री इटली से भारत आये थे। इस खबर के सामने आते ही लोगों में एक बार फिर हवाई यात्रा करने को लेकर डर नजर आने लगा है। इस डर के बीच अब सवाल उठने लगे है कि, यदि इटली से यात्री नैगेटिव रिपोर्ट लेकर आए तो फिर इतने काम समय में किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव कैसे आ सकती ? इस बात को ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार ने सभी यात्रियों की पुनः कोरोना टेस्ट करने के आदेश दिए हैं।

बैठक के बाद लिया गया फैसला :

ख़बरों के अनुसार, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी देर शाम अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे। यहां अधिकारियों ने एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ बैठक कर यह फैसला लिया कि, सभी यात्रियों का पुन: टेस्ट करवाया जाए। यदि रिपोर्ट में कुछ बदलाव पाया जाता है तब कुछ अगला कदम उठाया जाएगा। बता दें इन सभी की दूसरी रिपोर्ट शनिवार सुबह तक आ जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com