उत्तराखंड में एक बस के खाई में गिरने से 32 लोगों की हुई मौत
उत्तराखंड में एक बस के खाई में गिरने से 32 लोगों की हुई मौतSocial Media

उत्तराखंड में एक बस के खाई में गिरने से 32 लोगों की मौत, CM धामी ने बचाव कार्य का लिया जायज़ा

उत्तराखंड राज्‍य में एक बस 500 मीटर की गहरी खाई में गिरी,इस हादसे में कितने लोगों की मौत हुई उसकी रिपोर्ट आज सामने आई है, इस हादसे में कम से कम 32 लोगों की मौत होने की पु‍ष्टि हुई है।

उत्तराखंड, भारत। देशभर में हादसाें व घटनाओं ने तहलका मचा रखा है, आए दिन अनहोनी की खबर सुनने को मिलती ही रहती है। अब बीते दिन उत्तराखंड राज्‍य में एक बस 500 मीटर की गहरी खाई में गिरी, जिसमें कम से कम 32 लोगों की मौत होने की पु‍ष्टि हुई है।

हादसे में 32 लोगों ने गंवाई जान :

बताया जा रहा है कि, पौड़ी गढ़वाल जिले के रिखनीखाल-बिरोखाल मार्ग पर मंगलवार को यह हादसा हुआ था। इस बीच इस हादसे को लेकर आज बुधवार को जारी हुई रिपोर्ट के अनुसार, अब तक 32 लोगों ने इस हादसे में अपनी जान गंवा दी है। तो वहीं, उत्तराखंड राज्य की पुलिस ने कहा कि, ''बचाव अभियान अभी भी जारी है। माना जा रहा है कि, यह बस शादी से बरातियों को लेकर आ रही थी। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 25 लोगों की मौत हो चुकी है। 20 लोगों को बचा लिया गया है और अस्पताल भेजा गया है, जिनमें से कुछ गंभीर रूप से घायल हैं।''

CM पुष्कर धामी ने बचाव कार्य का जायज़ा लिया :

इस दौरान आज उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पौड़ी गढ़वाल में बस के खाई में गिरने के बाद सिमडी गांव पहुंचे और बचाव कार्य का जायज़ा लिया।

तो वहीं, डीजीपी अशोक कुमार की ओर से इस हादसे को लेकर यह पुष्टि की गई है और बताया गया है कि, ''धुमाकोट के बिरोखल इलाके में कल रात हुई पौड़ी गढ़वाल बस दुर्घटना में 25 लोग मृत पाए गए। एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की चार टीमों के बारे में पता चला है। बचाव कार्यों के समन्वय के लिए दुर्घटना स्थल।''

तो वहीं, हरिद्वार के एसपी के हवाले से यह पता चला है कि, ''एक बारात हरिद्वार के लाल ढांग इलाके से हादसे की चपेट में आई बस से निकली थी।'' स्वतंत्र कुमार सिंह ने कहा, ''परिवार के सदस्यों से जानकारी ली जा रही है। पौड़ी पुलिस और एसडीआरएफ द्वारा अभी भी बचाव अभियान जारी है।''

बता दें कि, पौड़ी जिले में हुई इस बस दुर्घटना के बाद जैसे ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सूचना मिली तो उन्‍होंने सचिवालय स्थित आपदा कंट्रोल रूम पहुंचकर अधिकारियों से दुर्घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली। साथ ही पौड़ी के जिलाधिकारी से फोन पर बात कर उन्हें पूरी सतर्कता के साथ राहत और बचाव कार्य करने के निर्देश दिये थे।

उत्तराखंड में एक बस के खाई में गिरने से 32 लोगों की हुई मौत
उत्तराखंड : 45 बारातियों से भरी बस खाई में गिरी, कई के हताहत होने की आशंका

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com