भारत में कोरोना नए स्ट्रेन मरीजों की संख्या में इजाफा-4 और लोग हुए संक्रमित

कोरोना के नए स्ट्रेन से आज फिर चार और लोगों के संक्रमित की पुष्टि हुई है। इसके बाद अब देश में इस तरह के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 29 हो गई है।
भारत में कोरोना नए स्ट्रेन मरीजों की संख्या में इजाफा-4 और लोग हुए संक्रमित
भारत में कोरोना नए स्ट्रेन मरीजों की संख्या में इजाफा-4 और लोग हुए संक्रमितSocial Media

दिल्ली, भारत। देश में वैश्विक महामारी कोरोना संकट के बीच अब भारत में भी कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन पैर पसारता ही जा रहा है। नए साल पर आज फिर 4 और लोगाें में कोरोना के नए स्ट्रेन की पुष्टि हुई है।

कोरोना के नए स्ट्रेन से अब तक 29 लोग पॉजिटिव :

कोरोना के नए स्ट्रेन से चार और लोगों के संक्रमित होने के बाद देश में इस तरह के यानी पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर अब 29 हो गई है।

बता दें कि, केंद्र सरकार कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर अलर्ट होते हुए 25 नवंबर से 23 दिसंबर की मध्य रात्रि तक भारत पहुंचे, लगभग 33,000 यात्रियों और उनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के लिए कहा था। साथ ही उनकी आरटी-पीसीआर जांच कराए जाने और संक्रमित नमूनों को ‘जीनोम सीक्वेंसिंग’ के लिए भेजने का पिछले सप्ताह निर्देश दिया था। इसी के मद्देनजर अब ‘जीनोम सीक्वेंसिंग’ की जांच के जरिये लोगों में नए स्ट्रेन की पुष्टि हो रही है।

एक्सपर्ट्स का कहना :

एक्सपर्ट्स का कहना है कि, "अब तक यह नहीं पाया गया है कि नया स्ट्रेन बीमारी की गंभीरता को बढ़ा देता है, लेकिन यह काफी अधिक संक्रामक है।"

बताते चलें कि, ब्रिटेन से शुरू हुआ कोरोना का ये नया स्ट्रेन मौजूदा वायरस से भी अधिक विनाशकारी है। कोरोना के नए स्ट्रेन की पुष्टि सबसे पहले कहा हुई, अगर इसकी बात करें तो, सबसे पहले कोरोना का नए स्ट्रेन का हाहाकार ब्रिटेन में हुआ था, इसके बाद से भारत समेत कई देशों में भी नया स्ट्रेन फैलने लगा और अभी इन देशों ‘ब्रिटेन, भारत, अमेरिका, स्पेन, स्वीडन, स्विट्जरलैंड, फ्रांस, डेनमार्क, जर्मनी, इटली, नीदरलैंड्स, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, जापान, लेबनान, सिंगापुर और नाइजीरिया’ इसके केस मिल चुके हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com