ठंड की ठिठुरन के बीच अंबाला-दिल्ली हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा
ठंड की ठिठुरन के बीच अंबाला-दिल्ली हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसाSyed Dabeer Hussain - RE

हरियाणा: ठंड की ठिठुरन के बीच अंबाला-दिल्ली हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा

हर‍ियाणा के अंबाला-दिल्ली हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें 5 लोगों की मौत एवं 19 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

हरियाणा, भारत। देश के किसी न किसी राज्‍य में भीषण हादसे जैसी खबर रोजाना ही सुनने को मिलती हैं और अधिकतर हादसे यातायात नियमों की अनदेखी के कारण ही होते हैं। अब आज सुबह-सुबह हर‍ियाणा के अंबाला-दिल्ली हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है।

अंबाला-दिल्ली हाईवे पर सड़क हादसे में 5 लोगों की मृत्यु :

दरअसल, अब आज सुबह हर‍ियाणा के अंबाला-दिल्ली हाईवे पर भीषण हादसे में 5 लोग काल के गाल में समाए यानी उनकी मृत्यु हो गई है और करीब 19 लोग गंभीर रूप से घायल हुए जाने की बात सामने आ रही है, जिन्‍हें इलाज के लिए सरकारी अस्‍पताल में एडमिट कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा आज करीब सुबह 3 बजे के आस-पास हुआ है।

कैसे हुआ यह हादसा :

हर‍ियाणा के अंबाला-दिल्ली हाईवे पर यह भीषण हादसा कैसा हुआ इस बारे में यह जानकारी सामने आई है कि, बसों के आपस में भिड़ने की वजह से हादसा हुआ है। 3 टूरिस्ट डीलक्स बस तो राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली की ओर जा रही थी, इसी वक्‍त पीछे की तरफ से आ रही बस दूसरी बस से जा भिड़ी। इस दौरान जैसे ही हादसे के बारे में जानकारी मिली तो मौके पर पुलिस पहुंची और शवों बाहर निकाला गया। हादसा हीलिंग टच अस्पताल के पास हुआ है।

तो वहीं, इस हादसे को लेकर ASI रमेश ने बताया कि, "एक वोल्वो बस चंडीगढ़ से दिल्ली जा रही थी। 3 बजे यह दुर्घटना हुई है, 5 लोगों की मृत्यु हुई है और 8 लोग घायल हैं। मृतकों में उ.प्र, छत्तीसगढ़ के लोग शामिल हैं।"

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, एक बस डिवाइडर में चढ़ गई, जिसके चलते ये हादसा घट गया। वहीं, तीनों बसें कटरा से दिल्‍ली जा रही थीं। इस हादसे के दौरान सभी सवारियां सो रही थीं। सबसे आगे चल रही बस के अचानक रुकते ही पीछे की दोनों बसें उससे टकरा गईं, फिलहाल तीनों ही बसें हाइवे के किनारे चल रही थीं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com