बिहार के तीन जिलों में वज्रपात से 6 लोगों की मौत, सीएम नितीश ने की मुआवजे की घोषणा

बिहार के तीन जिलों में बिजली गिरने से छह लोगों की मौत हो गई। ऐसे में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने शोक व्यक्त करते हुए मुआवजा देने की घोषणा की।
बिहार के तीन जिलों में वज्रपात से 6 लोगों की मौत
बिहार के तीन जिलों में वज्रपात से 6 लोगों की मौतSocial Media

बिहार, भारत। बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से मरने वालों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है, देश-प्रदेश में वर्षा और इस दौरान आकाशीय बिजली का कहर बरस रहा है। लोगों पर आकाशीय बिजली कहर बनकर टूट रही है। अब बिहार के कई लोगों की जान इस आसमानी आफत ने ली है।

मिली जनकारी के अनुसार, बिहार के तीन जिलों में आज गुरुवार को बिजली गिरने से छह लोगों की मौत हो गई। ऐसे में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौतों पर शोक संवेदना व्यक्त की है। इसके साथ ही उन्होंने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा की है।

नीतीश कुमार ने की मुआवजे की घोषणा:

इस हादसे पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि, "राज्य के 3 जिलों में वज्रपात से 6 लोगों की मृत्यु अत्यंत दुःखद है। मृतकों के आश्रितों को तत्काल 4-4 लाख रू० अनुग्रह अनुदान दिया जाएगा। खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। वज्रपात से बचाव हेतु आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें, सुरक्षित रहें।"

अरूणाचल प्रदेश में चट्टान के गिरने से मजदूरों की मौत पर जताया दुख:

इसके साथ ही सीएम नीतीश कुमार ने अरूणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के करदाबी के पालन में चट्टान के गिरने से बिहार के तीन मजदूरों की मृत्यु पर भी दुख जताया। उन्होंने अपने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कहा कि, "अरूणाचल प्रदेश के करदाबी के पालन में सोने के दौरान चट्टान के गिरने से बिहार के 3 मजदूरों की मृत्यु दुःखद। ईश्वर शोक संतप्त परिवारों को धैर्य धारण करने की शक्ति दें। बिहार के मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रू० अनुग्रह अनुदान दिया जाएगा।"

नीतीश कुमार ने अपने दूसरे में ट्वीट में कहा कि, "दिल्ली में बिहार के स्थानिक आयुक्त को स्थिति का जायजा लेने तथा घायलों के समुचित इलाज के साथ-साथ हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने एवं मृतकों के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव पहुंचाने हेतु सभी समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com