रमजान की बधाई देते हुए बोले नकवी- मुसलमानों के लिए भारत स्वर्ग है
रमजान की बधाई देते हुए बोले नकवी- मुसलमानों के लिए भारत स्वर्ग हैSocial Media

रमजान की बधाई देते हुए बोले नकवी- मुसलमानों के लिए भारत स्वर्ग है

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने देशवासियों को पवित्र महीना रमजान की मुबारकबाद देते हुए ये अपील की है। साथ ही फेक न्यूज़ और अफवाह फैलाने वाली साजिश से होशियार रहने की बात कही है।

राज एक्‍सप्रेस। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज मंगलवार को अपनी प्रतिक्रिया साझा करते हुए कहा कि, धर्मनिरपेक्षता और सौहार्द भारत और भारतवासियों के लिए राजनीतिक फैशन नहीं, बल्कि परफेक्ट जुनून-जज़्बा है और इसी समावेशी संस्कार और पुख्ता प्रतिबद्धता ने दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को अनेकता में एकता के सूत्र में बाँध रखा है।

देशवासियों को दी रमजान की मुबारकबाद :

इस दौरान अब्बास नकवी ने देशवासियों को पवित्र महीना रमजान की मुबारकबाद दी है साथ ही लोगों से घरों में रहकर इबादत करने की अपील की है।

कोरोना के कहर के कारण देश के सभी मुस्लिम धर्म गुरुओं, इमामों, धार्मिक-सामाजिक संगठनों एवं भारतीय मुस्लिम समाज ने संयुक्त रूप से 24 अप्रैल से शुरू हो रहे रमजान के पवित्र महीने में घरों पर ही रह कर इबादत, इफ्तार, तरावी एवं अन्य धार्मिक कर्तव्यों को पूरा करने का निर्णय लिया है।
मुख्तार अब्बास नकवी

आगे उन्होंने ये भी कहा कि, रमजान के पवित्र महीने में धार्मिक, सार्वजनिक, व्यक्तिगत स्थलों पर लॉकडाउन, कर्फ्यू, सोशल डिस्टेंसिंग का प्रभावी ढंग से पालन करने एवं लोगों को अपने-अपने घरों पर ही रह कर इबादत आदि के लिए जागरूक करने के लिए देश के 30 से ज्यादा राज्य वक्फ बोर्डों ने मुस्लिम धर्म गुरुओं, इमामों, धार्मिक-सामाजिक संगठनों, मुस्लिम समाज एवं स्थानीय प्रशासन के साथ मिल कर काम शुरू कर दिया है। हाल में ही शब ए बारात को दौरान लोगों ने लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करते हुए घर में ही रहकर अपने पूर्वजों के लिए इबादत की और दुआएं मांगी।

इस दौरान मुख्तार अब्बास नकवी ने पत्रकारों से बातचीत में भी ये बात कही कि, ''अल्पसंख्यकों सहित देश के सभी नागरिकों के संवैधानिक, सामाजिक और धार्मिक अधिकार भारत की संवैधानिक एवं नैतिक गारंटी है, किसी भी हालत में हमारी अनेकता में एकता की ताकत कमजोर नहीं हो सकती। हमें सतर्क और एकजुट हो कर ऐसी ताकतों के दुष्प्रचार को परास्त करना है।''

अफवाह की साजिश पर रहे होशियार :

मुख्तार अब्बास नकवी का कहना है, फेक न्यूज़ और अफवाह फैलाने वाली साजिश से हम लोगों को होशियार रहना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत में सभी नागरिकों की सुरक्षा के लिए काम हो रहा है, इस तरह की साजिश से कोरोना के खिलाफ देश की सामूहिक जंग को कमजोर नहीं होने देना है। उनके नेतृत्व में पूरा देश एकजुट होकर धर्म-क्षेत्र-जाति की संकीर्ण सीमाओं से ऊपर उठ कर कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है।

वहीं, एक सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री ने ये बात भी बोली कि, भारत अल्पसंख्यकों के लिए खासकर मुसलमानों के लिए स्वर्ग है। उनके सामाजिक, आर्थिक, धार्मिक अधिकार देश में पुख्ता और मजबूत है। अगर कोई पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर किसी प्रकार की बात कर रहा है, तो उसे इस देश के जमीनी हकीकत को देखना चाहिए और उसे स्वीकार करना चाहिए। इस मुल्क में बड़ी तादात में मुस्लिम रहते हैं। उनके पिछले साढ़े 5 सालों के सरकार के कार्यकालों में आंकलन करके देखेंगे, तो पता चलता है कि, सरकारी नौकरियों में उनकी तादात बढ़ी है, शिक्षा के क्षेत्र में उनका सशक्तीकरण बढ़ा है। इसके साथ ही आर्थिक सशक्तीकरण की दिशा में आगे बढ़े हैं।

समाज के अन्य तबकों की तरह मुसलमान में तरक्की और प्रगति में भागीदार बने हैं। अगर देश तरक्की कर रहा है तो मुसलमान भी तरक्की कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब भी देशवासियों की बात करते हैं तो वह 130 करोड़ हिन्दुस्तानियों के लिए बात करते हैं और वह हमेशा सभी की खुशहाली और तरक्की की बात करते हैं और अगर किसी को ये सब नहीं दिखायी पड़ रहा है तो यह देखने वाली की दिक्कत है।
मुख्तार अब्बास नकवी

उन्‍होंने कहा कि, लोगों के सहयोग ने कोरोना के खिलाफ जंग में भारत को काफी राहत दी है, लेकिन चुनौतियाँ अभी कम नहीं है। इन चुनौतियों पर विजय तभी पाई जा सकती है, जब हम केंद्र एवं राज्य सरकारों के सभी दिशा-निर्देशों का कड़ाई एवं मुस्तैदी से पालन करते रहेंगे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com