केरल में फुटबॉल मैच के दौरान बड़ा हादसा
केरल में फुटबॉल मैच के दौरान बड़ा हादसाSocial Media

केरल में फुटबॉल मैच के दौरान बड़ा हादसा, स्टेडियम में गिरी अस्थाई गैलरी

केरल के मलप्पुरम के पुंगोड में फुटबॉल मैच के दौरान स्टेडियम में अस्थायी गैलरी गिरने से हादसा हो गया, इस हादसे में करीब 200 लोग घायल हो गए।

केरल, भारत। देश के किसी भी राज्य में कब क्या अनहोनी होने के बड़े हादसे हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। अब केरल से बड़ी खबर सामने आ रही है कि, यहां एक फुटबॉल खेलने वाले मैदान में फुटबॉल खेलते वक्त बड़ा हादसा हो गया है।

फुटबॉल स्टेडियम में अस्थायी गैलरी गिरी :

बताया जा रहा है कि, केरल के मलप्पुरम में कल पुंगोड में एक फुटबॉल मैच चल रहा था, तभी लोकल फुटबॉल स्टेडियम में अस्थायी गैलरी गिर जाने से यह हादसा हो गया। इस दौरान स्टेडियम में मौजूद लोगों में लगभग 200 लोग इस हादसे में घायल हुए हैं, जिनमें से 5 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। तो वहीं, सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उनका।इलाज चल रहा है। इस बारे में पुलिस की ओर से यह जानकारी दी गई है...

जानकारी के अनुसार, केरल में मलप्पुरम जिले के वंदूर के पास फुटबॉल स्टेडियम में फुटबॉल मैच चल रहा था, इस दौरान वहां कई लोग फुटबॉल मैच देखने के लिए आए हुए थे, जिस वक्त स्टेडियम में हादसा हुआ तब 2 हजार से भी अधिक लोग मौजूद थे। इस दौरान गैलरी में बैठे कई लोग काफी ऊंचाई से नीचे भी गिरे। बताया जा रहा है कि, फुटबॉल खेलने वाले मैदान के किनारे पर अस्थायी गैलरी बनी हुई है, जो कल शनिवार को रात को 9 बजे के करीब ढह गयी और यह हादसा हुआ। इस दौरान फुटबॉल स्टेडियम में लोग दो स्थानीय टीमों के बीच फाइनल मुकाबला देखने पहुंचे थे।

हादसे पर स्थानीय लोगों का आरोप :

केरल में मलप्पुरम जिले के वंदूर के पास पुंगोड में लोकल फुटबॉल स्टेडियम में हादसे होने के बाद स्थानीय लोगों ने यह आरोप लगाया है कि, आयोजन के बाद भी आयोजकों ने गैलरी (Gallery) पूरी तरह भर जाने के बाद भी दर्शकों के आने-जाने पर रोक नहीं लगाई, जिसके कारण ये हादसा हो गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com