अग्‍न‍िपथ का विरोध हिसंक
अग्‍न‍िपथ का विरोध हिसंकPriyanka Sahu -RE

अग्‍न‍िपथ का विरोध हिंसक, पुलिस ने उपद्रवियों पर दागे आंसू गैस के गोले

बिहार में अग्‍न‍िपथ का विरोध तेज, कई ट्रेन आग के हवाले, बढ़ते बवाल के चलते आरा में पुलिस ने उपद्रवियों पर आंसू गैस के गोले दागे। तो वहीं, नवादा में बीजेपी विधायक की गाड़ी पर हमला किया।

बिहार, भारत। केंद्र की मोदी सरकार की 'अग्निपथ योजना' को लेकर हो रहा विराेध हिंसक होता जा रहा है। सबसे अधिक बवाल बिहार के शहरों में देखने को मिल रहा है, यहां कई ट्रेनों में आग लगाई जा रही है। हालात को बढ़ता देख इस दौरान पुलिस द्वारा उपद्रवियों पर आंसू गैस के गोले भी दागे जा रहे है।

प्रदर्शनकारियों ने पैसेंजर ट्रेन में लगाई आग :

अब यह खबर सामने आ रही है कि, सरकार की अग्‍न‍िपथ योजना का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने छपरा और कैमूर में पैसेंजर ट्रेन में आग लगा दी है। साथ ही छपरा जंक्शन पर करीब 12 गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई। छपरा में ही एक नहीं बल्कि 3 ट्रेनों को आग के हवाले किया गया है, जिससे पूरे स्टेशन अफरातफरी का माहौल बना हुआ है।

आरा में उपद्रवियों पर दागे आंसू गैस के गोले :

तो वहीं, आक्रोशित युवाओं द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ की जा रही नारेबाजी एवं प्रदर्शन के कारण काफी असर देखा जा रहा है। रेल यातायात पूरी तरह से ठप हो गई है। आरा में बवाल बढ़ता पुलिस द्वारा उपद्रवियों पर काबू पाने के लिए उनपर आंसू गैस के गोले दागने पड़ रहे है।

नवादा में बीजेपी विधायक की गाड़ी पर हमला :

तो वहीं, नवादा में वारिसलीगंज की विधायक अरुणा देवी की गाड़ी पर प्रदर्शनकारियों ने हमला किया, जिसमें वे बाल-बाल बची। हमले के बाद उन्होंने बताया कि, ''वो अपने क्षेत्र की जन समस्या को लेकर नवादा आ रही थी। उसी ये हमला हुआ। अचानक से 15 से 20 के संख्या में युवक पहुंचे और गाड़ी पर हमला कर दिया।''

सरकार की 'अग्निपथ स्कीम' को लेकर हो विरोध प्रदर्शन के दौरान यह जानना भी जरूरी है कि, आखिर क्‍या वजह है कि, लोग सरकार की इस योजना पर इतने भड़क रहे है। तो इसके लिए आप नीचें दी लिंक पर क्लिक कर जान सकते है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com