केरल: लैंडिंग के दौरान Air India का विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त

अभी-अभी केरल से Air India के एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सामने आई है। जिसने दुबई से उड़ान भरी थी। बता दें, Air India के इस विमान में 191 यात्री सवार थे।
Air India Flight Crashed at Kerala kozhikode international airport
Air India Flight Crashed at Kerala kozhikode international airportSocial Media

केरल : साल 2020 पूरी दुनिया के लिए बहुत ही बुरा जा रहा है एक एक कर के बुरी खबरें लगातार सामने आ रही है। कभी किसी के मरने की तो कभी किसी दुर्घटना की। वहीं, अभी-अभी केरल से एयर इंडिया के एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सामने आई है। जिसने दुबई से उड़ान भरी थी। बता दें, Air India के इस विमान में 191 यात्री सवार थे।

कैसे हुआ हादसा :

दरअसल, Air India का 191 यात्रियों से भरा एक विमान दुबई से केरला के लिए उड़ा था। जिसकी लैंडिंग केरल के कोझिकोड इंटरनेशल एयरपोर्ट पर होनी थी। परंतु यह विमान अपने लैंडिंग के समय ही अचानक ही रनवे से फिसल कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। खबरों के अनुसार यह प्लेन फिसल कर एयरपोर्ट (कारीपुर एयरपोर्ट) के पास घाटी में गिरा गया। इस दुर्घटना में प्लेन उड़ा रहे पायलट की मौत हो गई जबकि लोगों को फायर ब्रिगेड की टीम रेस्क्यू करके बचा रही है। फिलहाल घटना स्टाल पर राहत और बचाव के लिए फायर ब्रिगेड की टीमें और और ऐम्बुलेंस की गाड़ियां मौजूद हैं।

इस समय हुआ क्रेश :

बताते चले, जो विमान क्रेश हुआ है, उसकी उड़ान संख्या IX1344 है। इस विमान ने दुबई से शाम के 4 बजकर 45 मिनट पर उड़ा भरी थी और शाम 7 बजकर 41 मिनट पर लैंडिंग के वक्त प्लेन रनवे से फिसलकर दुर्घटना का शिकार हो गया। हालांकि, अभी इस दुर्घटना में सिर्फ विमान चालक के मरने की खबर सामने आई है, बाकि कितने लोग घायल हुए हैं या अन्य किसी की मृत्यु की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

विमान के फिसलने की वजह :

बताया जा रहा है केरल के कोझिकोड इंटरैनशल एयरपोर्ट के रनवे पर भारी बारिश के चलते पानी भर गया था। जिसके कारण विमान फिसलता हुआ रनवे से आगे निकलता चला गया और जाकर लगभग 30 फीट गहरी घाटी (खाई ) में गिर गया। इस दुर्घटना से ग्रस्त होने से विमान बहुत ही बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो कर दो हिस्से में टूट गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com