Air India special flight lands in Bucharest to evacuate Indians
Air India special flight lands in Bucharest to evacuate IndiansSocial Media

भारतीयों को निकालने के लिए बुखारेस्ट में एयर इंडिया की स्पेशल फ्लाइट हुई लैंड

Air India Special Flight: खबर है कि, यूक्रेन पर हुए रूस के हमले के तीसरे दिन वहां फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए बुखारेस्ट भेजा गया एयर इंडिया का विमान वहां लैंड हो गया है।

राज एक्सप्रेस। यूक्रेन पर हुए रूस के हमले के तीसरे दिन वहां फंसे भारतीय छात्रों को घर वापसी को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है। खबर है कि, भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए बुखारेस्ट भेजा गया एयर इंडिया का विमान वहां लैंड हो चुका है। यह विमान आज तड़के मुंबई से रवाना हुआ था।

बता दें कि, मुंबई से एअर इंडिया का विमान AI-1943 भारतीयों को निकालने रोमानिया के बुखारेस्ट पहुंच गया है। जानकारी मिल रही है कि, बुखारेस्ट एयरपोर्ट पर छात्रों की बोर्डिंग शुरू हो गई है और बुखारेस्ट से भारतीयों को एयरलिफ्ट करने के बाद यह विमान वापस मुंबई के लिए उड़ान भरेगा। यह विमान Boeing 787 है और इसमें 250 से ज्यादा यात्री एक साथ आ सकते हैं।

अधिकारियों ने बताया:

वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने बताया कि, उड़ान संख्या एआई1943 ने तड़के करीब तीन बजकर 40 मिनट पर मुंबई हवाईअड्डे से उड़ान भरी थी और वह भारतीय समयानुसार सुबह करीब साढ़े दस बजे बुखारेस्ट हवाई अड्डे पर लैंड हुई थी।

अधिकारियों का कहना है कि, यूक्रेन में फिलहाल करीब 20 हजार इंडियंस फंसे हुए हैं जिनमें ज्यादातर स्टूडेंट हैं। यूक्रेन का एयरस्पेस बंद होने से पहले एअर इंडिया ने 22 फरवरी को यूक्रेन की राजधानी कीव के लिए एक विमान भेजा था, जिसमें 240 लोगों को भारत वापस लाया गया था। उसने 24 और 26 फरवरी को दो और उड़ानों की तैयारी थी।

वहीं यूक्रेन की इंडियन एम्बेसी ने एडवाइजरी जारी करके वहां फंसे भारतीयों से कहा है- सीमा पर तैनात भारतीय अधिकारियों से समन्वय के बिना सीमा की तरफ न निकलें। पश्चिमी शहरों में खाने पीने की चीजों के साथ जहां है, वहां बने रहना बेहतर है। बिना कोआर्डिनेशन के बॉर्डर पर पहुंचने से परेशानी उठानी पड़ सकती है। पूर्वी इलाके में अगले निर्देश तक घरों के अंदर या जहां पनाह लिए हैं वहीं रहें।

भारतीय दूतावास ने किया ट्वीट:

यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने आज सुबह ट्वीट करते हुए कहा, "विभिन्न सीमा चौकियों पर स्थिति संवेदनशील है और दूतावास हमारे पड़ोसी देशों में हमारे दूतावासों के साथ मिलकर हमारे नागरिकों को निकालने के लिए काम कर रहा है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com