अखिलेश यादव नहीं हैं कोरोना से संक्रमित फिर भी रद्द किए सारे कार्यक्रम

अखिलेश यादव के परिवार के लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए है, लेकिन अखिलेश यादव की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है फिर भी उन्होंने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं।
अखिलेश यादव नहीं हैं कोरोना से संक्रमित फिर भी रद्द किए सारे कार्यक्रम
अखिलेश यादव नहीं हैं कोरोना से संक्रमित फिर भी रद्द किए सारे कार्यक्रमSocial Media

राज एक्सप्रेस। भारत सहित पूरी दुनिया में कोरोना का आंकड़ा अब भी बढ़ ही रहा है। दुनियाभर में कई देश को कोरोना पहले ही बुरी तरह जकड़ चुका है। हालांकि, अब देश में नए Omicron वेरिएंट का कहर बढ़ता नजर आ रहा है। इसके अलावा कोरोना का हाल ऐसा है वो न किसी को देख कर नहीं होता। यह अपनी चपेट में अमीर-गरीब, नेता-अभिनेता किसी को भी ले सकता है। अब तक यह देश के कई बड़े दिग्गज नेता और अभिनेता को अपनी चपेट में ले चुका है। वहीं, बीते दिन खबर आई थी कि, अखिलेश यादव के परिवार के लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए है, लेकिन अखिलेश यादव की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है फिर भी उन्होंने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं।

अखिलेश यादव की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव :

दरअसल, पिछले दिन समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव और उनकी बेटी के कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद उन दोनों को आइसोलेट कर दिया गया है। साथ ही दोनों का घर से ही इलाज जारी है। अखिलेश यादव की पत्नी और बेटी के कोरोना की चपेट में आने की जानकारी डिप्टी सीएमओ डॉ मिलिंद वर्धन ने दी थी, इस खबर के बाद अखिलेश यादव ने टेस्ट करवाया था, जिसकी रिपोर्ट आज आई है। इस रिपॉर्ट के आधार पर वह कोरोना से संक्रमित नहीं हैं क्योंकि, उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। हालांकि, इसके बावजूद भी अखिलेश यादव तीन दिन के लिए क्वारंटाइन हो गए हैं। उन्होंने जानकारी देकर बताया है कि, उन्होंने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। अब वह अलीगढ़ में सपा और रालोद की हाेने वाली संयुक्त रैली में भी नहीं जाएंगे। अखिलेश यादव ने इस बारे में ट्वीट कर बताया कि,

परिवार के लोगों के कोरोना पॉज़िटिव होने की वजह से हम तीन दिनों के लिए एहतियात बरतते हुए सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो पाएँगे। आज की इगलास की ‘सपा-रालोद’ की संयुक्त रैली की अपार सफलता के लिए शुभकामनाएँ व सभी कार्यकर्ताओं से पूरे उत्साह और ऊर्जा से सक्रिय रहने की अपील।

अखिलेश यादव, समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष

मुख्यमंत्री ने लिए हालचाल :

बताते चलें, अखिलेश यादव द्वारा कराये गए कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फोन कर अखिलेश यादव से हालचाल लिए। साथ ही उन्होंने अखिलेश यादव की पत्नी और बेटी के हालचाल लेकर उनके जल्द ही स्वस्थ होने की कामना की।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com