नूंह जिले में हुई हिंसा को लेकर सामने आई अमेरिका की प्रतिक्रिया
नूंह जिले में हुई हिंसा को लेकर सामने आई अमेरिका की प्रतिक्रियाSyed Dabeer Hussain - RE

नूंह जिले में हुई हिंसा को लेकर सामने आई अमेरिका की प्रतिक्रिया, लोगों से की अपील

नूंह में हिंसा काबू में आ चुकी है लेकिन लोगों के बीच तनाव अब भी बरकरार है। दूसरी तरफ नूंह में हुई हिंसा की पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है। अमेरिका ने भी नूंह हिंसा को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

हाइलाइट्स :

  • हरियाणा के नूंह जिले में भारी तनाव व्यापत है।

  • अब तक 5 जिलों में 93 FIR दर्ज की है जबकि 176 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

  • नूंह में हुई हिंसा को लेकर अमेरिका ने भी चिंता जाहिर की है।

  • अमेरिका के स्टेट डिपार्टमेंट ने इस हिंसा को लेकर प्रतिक्रिया जाहिर की है।

राज एक्स्प्रेस। इस समय हरियाणा के नूंह जिले में भारी तनाव व्यापत है। यहां 31 जुलाई को बृजमंडल यात्रा के दौरान पथराव होने के बाद दो समुदाय आमने-सामने आ गए। इस हिंसा में दो होमगार्ड समेत 6 लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में अब तक 5 जिलों में 93 एफआईआर दर्ज की है जबकि 176 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अकेले नूंह में ही 46 एफआईआर दर्ज की है। फिलहाल नूंह में हिंसा काबू में आ चुकी है लेकिन लोगों के बीच तनाव अब भी बरकरार है। दूसरी तरफ नूंह में हुई हिंसा की पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है। अमेरिका ने भी नूंह हिंसा को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

अमेरिका ने की शांति की अपील

नूंह में हुई हिंसा को लेकर अमेरिका ने भी चिंता जाहिर की है। अमेरिका के स्टेट डिपार्टमेंट ने इस हिंसा को लेकर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि, ‘अमेरिका हमेशा की तरह इस मामले में भी शांति की अपील करता है। हमारी दोनों पक्षों से अपील है कि वह हिंसक कार्य ना करे।’ वहीं जब अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर से दंगा प्रभावित क्षेत्र में किसी अमेरिकी के होने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, ‘फ़िलहाल मुझे इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। मैं इसके लिए दूतावास से संपर्क करूंगा।’

राहुल गांधी ने भी की भाईचारे की अपील

वहीं नूंह हिंसा को लेकर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी लोगों से भाईचारा बनाए रखने की अपील की है। राहुल गांधी ने हिंसा कर रहे लोगों को संबोधित करते हुए कहा है कि, ‘हिंसा से कुछ हासिल नहीं होगा और इससे देश को नुकसान ही होगा। अगर हमें तरक्की करनी है तो देश में शांति बनाए रखना बेहद जरूरी है।’

नूंह में कर्फ्यू जारी

नूंह में हुई हिंसा के बाद प्रशासन ने वहां कर्फ्यू लगा दिया है, जो फिलहाल जारी है। फिलहाल हरियाणा में स्थिति काबू में है। सरकार ने एतिहातन अर्धसैनिक बलों की 24 टुकड़ियां तैनात कर दी है। नूंह के अलावा फरीदाबाद, पलवल, गुरुग्राम के सोहना, पटौदी और मानेसर में इंटरनेट पर पाबंदी जारी रहेगी। वहीं डीजीपी पीके अग्रवाल ने पुलिस अधिकारियों को संवेदनशील इलाकों में लगातार निगरानी बनाए रखने की सख्त हिदायत दी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com