अमित शाह
अमित शाहSocial Media

2047 में ड्रग फ्री भारत का निर्माण करेंगे, नशा मुक्त भारत आने वाली पीढ़ियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण: अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 'मादक रोधी कार्य बल के प्रमुखों के पहले राष्ट्रीय सम्मेलन' को संबोधित करते हुए अपने संबोधन में यह बातें कहीं है...

दिल्‍ली, भारत। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज बुधवार को नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की अहम बैठक की, जिसमें उन्‍होंने सभी राज्यों से राजनीतिक मतभेदों को एकतरफ रख मादक पदार्थ के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने की अपील की है। साथ ही हमें नशीले पदार्थ का कारोबार करने वालों के खिलाफ कठोर रुख अपनाना होगा की बात कहीं है।

2047 में हम ड्रग फ्री भारत का निर्माण करेंगे :

केंद्रीय गृह मंत्री ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 'मादक रोधी कार्य बल के प्रमुखों के पहले राष्ट्रीय सम्मेलन' को संबोधित करते हुए अपने संबोधन में यह भी कहा कि, ''हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में सबसे प्रमुख लक्ष्य तय किया है कि 2047 में हम ड्रग फ्री भारत का निर्माण करेंगे। नशा मुक्त भारत हमारे आने वाली पीढ़ियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आज यहां अवैध खेती के पहचान के लिए एक एप को सार्वजनिक किया गया है।''

मैं आज आपको बताना चाहता हूं कि, हम एक ऐसे मोड़ पर हैं कि हम नशे के खिलाफ लड़ाई जीत सकते हैं। जो लोग ड्रग्स का सेवन करते हैं वे पीड़ित हैं और जो उन्हें बेचते हैं वे अपराधी हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

ड्रग के खतरे से लड़ने के लिए एक साथ आने की जरूरत है :

आगे उन्‍होंने यह भी कहा कि, ''हमारे राजनीतिक मतभेदों को दूर रखते हुए सभी राज्य सरकारों और एजेंसियों को ड्रग के खतरे से लड़ने के लिए एक साथ आने की जरूरत है। मादक पदार्थों की तस्करी के मामलों की जांच के दौरान हमें ऊपर से नीचे और नीचे से ऊपर का दृष्टिकोण अपनाना होगा।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com