गुजरात के केवड़िया में अमित शाह का राष्ट्रीय एकता दिवस पर संबोधन

गुजरात के केवड़िया में अमित शाह ने राष्ट्रीय एकता यात्रा दिवस पर कार्यक्रम को संबोधित किया, इस दौरान उन्‍होंने ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पर वल्लभभाई पटेल के चरणों में नमन कर पुष्पांजलि अर्पित भी की।
गुजरात के केवड़िया में अमित शाह का राष्ट्रीय एकता दिवस पर संबोधन
गुजरात के केवड़िया में अमित शाह का राष्ट्रीय एकता दिवस पर संबोधनSocial Media

गुजरात, भारत। महान स्वतंत्रता सेनानी एवं भारत रत्न लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस (National Unity Day) के रूप में मनाया जाता है और आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह केवड़िया में है, इस दौरान उन्‍होंने ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पर राष्ट्रीय एकता के प्रतीक सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती पर उनके चरणों में नमन कर पुष्पांजलि अर्पित की।

राष्ट्रीय एकता दिन के रूप में मनाने की परंपरा को हम आगे बढ़ा रहे :

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के केवड़िया में राष्ट्रीय एकता यात्रा दिवस पर कार्यक्रम को संबोधित कर कहा- आज जो परंपरा हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने शुरू की है, देश के प्रथम गृह मंत्री और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिन को राष्ट्रीय एकता दिन के रूप में मनाने की परंपरा को आज हम आगे बढ़ा रहे हैं। आज सरदार पटेल की जन्म जयंती है। मैं पूरे देश में करोड़ों देशवासियों को बताना चाहता हूं- 'सदियों में कोई एक सरदार बन पाता है, वो एक सरदार सदियों तक अलख जगाता है'।

सरदार पटेल जी की दी हुई प्रेरणा ने ही आज देश को एक और अक्षुण्ण रखने का कार्य किया है। आज उनकी प्रेरणा देश को आगे ले जाने में, हमें एकजुट रखने में सफल हुई है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

  • केवड़िया किसी जगह का नाम नहीं है, ये तीर्थ स्थान बन गया है। राष्ट्र की एकता का तीर्थ स्थान, देश भक्ति का तीर्थ स्थल और आज ये आसमान को छूने वाली स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पूरी दुनिया को संदेश दे रही है कि भारत का भविष्य उज्ज्वल है।

  • हरिवंश राय बच्चन जी ने सरदार साहब के लिए एक कविता लिखी थी- पटेल देश का निगहबान हैं, पटेल देश की निडर जबान हैं। किसी भी बात को बेबाक तरीके से रखने में जरा भी झिझकते नहीं थे, इसलिए आज जब भारत माता अखंड स्वरूप देख रहे हैं वो केवल और केवल सरदार जी के कर्म का ही नतीजा है।

  • जब देश में 2014 में बदलाव हुआ, मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनी तब 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया। ये इसलिए किया गया कि वर्षों तक आजादी के लिए सरदार पटेल ने जो संघर्ष किया, वो देश की युवा पीढ़ी को प्रेरणा देता रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com