पंजाब की युवा पीढ़ी को नशे से मुक्त करना चाहते हैं तो एक मौका BJP सरकार को दे : शाह

पंजाब के पटियाला में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित कर कहा- पंजाब की हालत बहुत खस्ता है और कांग्रेस ने संकेत दिया है कि, हालत और खस्ता होने वाली है।
पंजाब की युवा पीढ़ी को नशे से मुक्त करना चाहते हैं तो एक मौका BJP सरकार को दे : शाह
पंजाब की युवा पीढ़ी को नशे से मुक्त करना चाहते हैं तो एक मौका BJP सरकार को दे : शाह Social Media

पंजाब, भारत। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज पंजाब दौरे पर हैं, इस दौरान उन्होंने पटियाला में जनसभा को संबोधित किया।

जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा- एनडीए गठबंधन के तीन चुनाव चिह्न है।

1- कमल का फूल

2- हॉकी और गेंद

3- टेलीफोन

मैं सभी मतदाताओं से कहना चाहता हूं कि, तीनों में से जो भी निशान दिखे, उसके सामने वाला बटन दबाकर पंजाब में एनडीए की सरकार बनाएं।"

अमित शाह ने कहा- मैं पूरे पंजाब की जनता को और तीनों पार्टी के हमारे कार्यकर्ताओं को कहना चाहता हूं कि, इन तीनों चुनाव चिन्ह पर बटन दबाकर मोदी जी के नेतृत्व में NDA की सरकार बनाइए। हमारी पंजाब की युवा पीढ़ी को आप नशे से मुक्त करना चाहते हैं तो एक मौका भाजपा सरकार को दे दीजिए, हम 5 साल में पंजाब को नशा मुक्त करेंगे। पंजाब को नशे से मुक्त न अकाली कर सकते हैं, न कांग्रेस कर सकती है, न केजरीवाल कर सकते हैं।

जब मैं केंद्र सरकार में गृह मंत्री बना तो मेरे मन में सबसे ज्यादा चिंता थी कि पंजाब में कांग्रेस सरकार है, सुरक्षा का क्या होगा? कैप्टन साहब से बात करके मैं रिलेक्स हो गया था। देश की सुरक्षा को लेकर जितने भी मुद्दे आए, कैप्टन साहब ने कंधे से कंधा मिलाकर पूरा साथ दिया।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

अमित शाह द्वारा कही गई बातें-

  • पंजाब में हमारी सरकार बनी तो पंजाब में हर जिले में नारकोटिक्स कंट्रोल सेल बनाएंगे। भाजपा की, एनडीए की सरकार बनते ही, जालंधर, लुधियाना, अमृतसर और पटियाला में नाकोटिक्स ब्यूरो की पूर्णकालिक ब्रांच हमारी सरकार खोलेगी।

  • जिस प्रकार का व्यवहार कांग्रेस ने कैप्टन साहब के साथ किया है, ऐसे में क्या कांग्रेस की एक भी सीट मिलनी चाहिए? जिन्होंने कैप्टन साहब को इस तरह से अपमानित किया, उन्हें इस चुनाव में जवाब जरूर देना है।

  • पंजाब की हालत बहुत खस्ता है और कांग्रेस ने संकेत दिया है कि हालत और खस्ता होने वाली है। अरे चन्नी साहब आपके पास पंजाब के विकास का कोई रोडमैप है, कोई कार्य योजना है? पंजाब में सभी बिजली कारखाने संकट में चल रहे हैं। नवंबर 2020 में 3 थर्मल प्लांट बंद हो गए।

  • जब्त की गई 5 करोड़ नशे की टैबलेट गायब हो गई, पंजाब सरकार के माथे पर जूं तक नहीं रेंगता है। आप पंजाब में नशे को कैसे रोकोगे?

  • दिल्ली में सिखों के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। केजरीवाल जी की दो बार पूर्ण बहुमत की सरकार दिल्ली में बनी, लेकिन उन्होंने एक भी सिख को मंत्री नहीं बनाया। अब पंजाब में आकर बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं। सम्मान की कोरी बातें करने से कुछ नहीं होता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com