देश के गृहमंत्री शाह ने जीती कोरोना की जंग-टेस्ट रिपोर्ट आई नेगेटिव

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आज नेगेटिव आई है, लेकिन अमित शाह ने कहा है कि, डॉक्टर्स की सलाह पर अभी कुछ और दिनों तक वे होम आइसोलेशन में रहेंगे।
देश के गृहमंत्री शाह ने जीती कोरोना की जंग-टेस्ट रिपोर्ट आई नेगेटिव
देश के गृहमंत्री शाह ने जीती कोरोना की जंग-टेस्ट रिपोर्ट आई नेगेटिवSocial Media

दिल्‍ली, भारत। देश में कोरोना महामारी बेकाबू होने के बाद खतरनाक वायरस की चपेट में बड़े-बड़े नेता व अभिनेता भी आ रहे थे। वहीं कुछ दिन पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, लेकिन अब उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है और इस संबंध में उन्‍होंंने खुद जानकारी दी है।

अमित शाह ने ईश्वर को दिया धन्‍यवाद :

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने ट्वीट में लिखा- आज मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मैं ईश्वर का धन्यवाद करता हूँ और इस समय जिन लोगों ने मेरे स्वास्थ्य लाभ के लिए शुभकामनाएं देकर मेरा और मेरे परिजनों को ढाढस बंधाया उन सभी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। डॉक्टर्स की सलाह पर अभी कुछ और दिनों तक होम आइसोलेशन में रहूँगा।

डॉक्टर्स को भी कहा धन्यवाद :

इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री ने अपनी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद गुरुग्राम के अस्पताल के सभी डॉक्टर्स को भी धन्यवाद कहा, जिन्होंने कोरोना से स्वस्थ होने में उनकी सहायता की। अमित शाह ने ट्वीट कर कहा- “कोरोना संक्रमण से लड़ने में मेरी मदद करने वाले और मेरा उपचार करने वाले मेदांता अस्पताल के सभी डॉक्टर्स व पैरामेडिकल स्टॉफ का भी आभार व्यक्त करता हूं।”

बता दें कि, अमित शाह जब 2 अगस्त को कोरोना की चपेट में आए थे, उस दौरान भी उन्‍हाेेंने खुद ट्वीट करके ये जानकारी दी थी, साथ ही संपर्क में आए लोगों से भी कोरोना जांच कराने की सलाह दी थी। साथ ही अमित शाह ने अपने ट्वीट में लिखा था- कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं, मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com