अमित शाह ने अहमदाबाद-गांधीनगर राजमार्ग पर एलिवेटेड कॉरिडोर का किया उद्घाटन

गुजरात दौरे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज अहमदाबाद को गांधीनगर से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन किया।
अमित शाह ने अहमदाबाद-गांधीनगर राजमार्ग पर एलिवेटेड कॉरिडोर का किया उद्घाटन
अमित शाह ने अहमदाबाद-गांधीनगर राजमार्ग पर एलिवेटेड कॉरिडोर का किया उद्घाटनPriyanka Sahu -RE

हाइलाइट्स :

  • अहमदाबाद-गांधीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन

  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एलिवेटेड कॉरिडोर का किया उद्घाटन

  • एलिवेटेड कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में CM भूपेंद्र पटेल भी रहे मौजूद

गुजरात, भारत। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने गृह राज्य गुजरात दौरे पर है, इस दौरान आज साेमवार को उन्‍होंने अहमदाबाद को गांधीनगर से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन कर सौगात दी है।

एलिवेटेड कॉरिडोर से यातायात में होगी सुविधा :

दरअसल, गुजरात में अहमदाबाद को गांधीनगर से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक एलिवेटेड कॉरिडोर के उद्घाटन हुआ है, जिससे अब यातायात में सुविधा होगी, साथ ही इस महत्वपूर्ण सड़क पर भीड़ भाड़ भी कम होगी। एलिवेटेड कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में राज्‍य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी अमित शाह के साथ मौजूद थे।

तो वहीं, एलिवेटेड कॉरिडोर के बारे में राज्य मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि, ''एलिवेटेड कॉरिडोर से एसजी (सरखेज-गांधीनगर) राजमार्ग का इस्तेमाल करने वाले यात्रियों को सीधे फायदा मिलेगा। यह हिस्सा गांधीनगर में शाह के संसदीय क्षेत्र के तहत आता है।''

एलिवेटेड कॉरिडोर की लागत :

बता दें कि, अहमदाबाद के गोटा फ्लाईओवर और यहां साइंस सिटी फ्लाईओवर के बीच बना यह एलिवेटेड कॉरिडोर की लंबाई 2.36 किलोमीटर है। अगर इस कॉरिडोर के लागत की बात करें तो एलिवेटेड कॉरिडोर की की लागत 170 करोड़ रुपए है। अहमदाबाद को गांधीनगर से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर एलिवेटेड कॉरिडोर के चालू होने के साथ शहर की सबसे व्यस्त सड़क पर यातायात आसान हो जाएगा।

हालांकि, इसी के दिन पहले यानी रविवार को अमित शाह ने अमूल के 75वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए थे। इसके अलावा उन्‍होंने कल केवड़िया में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पर राष्ट्रीय एकता के प्रतीक सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती पर उनके चरणों में नमन कर पुष्पांजलि भी अर्पित की थी एवं कार्यक्रम को संबोधित किया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com