अनिल एंटनी ने BJP की ज्‍वाइन- जेपी नड्डा से की मुलाकात
अनिल एंटनी ने BJP की ज्‍वाइन- जेपी नड्डा से की मुलाकातSocial Media

कांग्रेस के दिग्गज नेता के बेटे अनिल एंटनी ने BJP की ज्‍वाइन- जेपी नड्डा से की मुलाकात

कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी ने आज भाजपा ज्‍वाइन की। इसके बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की।

दिल्‍ली, भारत। भारतीय जनता पार्टी के स्‍थापना दिवस के मौके पर आज गुरुवार को कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी ने भाजपा ज्‍वाइन की है। बीजेपी में शामिल होने के बाद आज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी अनिल एंटनी ने मुलाकात की।

भाजपा मुख्यालय में थामा पार्टी का दामन :

दरअसल, नई दिल्ली में भाजपा पार्टी मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, वी मुरलीधरन, केरल बीजेपी अध्यक्ष के सुरेंद्रन की की उपस्थिति में अनिल एंटनी भाजपा में शामिल हुए और पार्टी का दामन थामा है। इस मौके पर अनिल एंटनी ने अपने प्र‍तिक्रिया में कहा- एक भारतीय युवा होने के नाते मुझे ऐसा लगता है कि यह मेरी जिम्मेदारी और कर्तव्य है कि मैं प्रधानमंत्री के राष्ट्र निर्माण और राष्ट्रीय एकता के दृष्टिकोण में अपना योगदान दूं। अनिल एंटनी ने 2002 के गुजरात दंगों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री पर विवाद के बाद बीते जनवरी के महीने में कांग्रेस छोड़ दी थी।

तो वहीं, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, पीएम नरेंद्र मोदी जी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी के नेतृत्व में काम कर रहे भाजपा के सभी सदस्यों, कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को मैं अपनी शुभकामनाएं देता हूं। आज सुबह हमें भाजपा के भविष्य के लिए मोदी जी के मार्गदर्शन और भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए 'अमृत काल' में हमें क्या कदम उठाने हैं, इस बारे में मार्गदर्शन मिला। पिछले 9 वर्षों में, मोदी जी की सरकार ने यह सुनिश्चित करने के साथ-साथ सुशासन दिया है कि कल्याणकारी उपायों का लाभ पिरामिड के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।

कांग्रेस ने शुरू से मन बना लिया था कि वे सदन चलने नहीं देंगे। बजट, जिसे देश के हर वर्ग ने स्वीकार किया उसके विरोध में उन्होंने एक बेबुनियाद मांग उठाई और सदन को चलने नहीं दिया।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com