दिल्ली CM केजरीवाल ने अपने माता-पिता सहित ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

आज यानी गुरुवार को देश की राजधानी के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने भी कोरोना का टीका लगवाया। इतना ही उनके साथ ही उनके माता- पिता को भी कोरोना का टीका लगा।
दिल्ली CM केजरीवाल ने अपने माता-पिता सहित ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज
दिल्ली CM केजरीवाल ने अपने माता-पिता सहित ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोजSyed Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। देश में कोरोना के मामलों के साथ ही तेजी से कोरोना वैक्सीन का वैक्सीनेशन भी जारी है। देश में अब वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की शुरुआत हो चुकी है। आज कोरोना टीकाकरण 2.0 का चौथा दिन था। देशभर में वैक्सीनेशन की मुहिम तेज है। देशभर में विश्वास का संदेश देते हुए कई दिग्गज वरिष्ठ नेताओं और हेल्थवर्कर ने कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज ली। वहीं, आज यानी गुरुवार को देश की राजधानी के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने भी कोरोना का टीका लगवाया। इतना ही उनके साथ ही उनके माता- पिता को भी कोरोना का टीका लगा।

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने लागवाया कोरोना का टीका :

आज यानी गुरुवार को देश की राजधानी के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली के एलएनजेपी हॉस्पिटल में कोविड-19 का टीका लगवाया। उन्होंने आज कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज ली साथ ही अपने माता-पिता ने भी कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज दिलवाई। वैक्सीन लगवाने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा,

'अभी मैंने और मेरे माता-पिता ने एलएनजेपी अस्पताल (LNJP Hospital) में टीका लगवाया है, हमें कोई दिक्कत नहीं हुई। ये अच्छी बात है कि, हमारे पास अब कोरोना से लड़ने के लिए वैक्सीन उपलब्ध है। हम तीनों ने कोविशील्ड (Covishield) वैक्सीन लगवाई है। दिल्ली के LNJP अस्पताल में बहुत अच्छी सुविधा है। वैक्सीन से डरने की जरूरत नहीं है। किसी गलतफहमी में न रहें। जो भी लोग वैक्सीन लगवाने के लिए निर्धारित दायरे में आते हैं, वे वैक्सीन जरूर लगवाएं. जितनी जरूरत पड़ेगी हम उतने सेंटर बढ़ाएंगे।'
अरविन्द केजरीवाल, मुख्यमंत्री

डायबिटीज के शिकार हैं केजरीवाल :

बताते चलें, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उम्र 52 साल है और वह पिछले 10 साल से डायबिटीज के शिकार हैं। उन्होंने बताया उन्हें डायबिटीज है। इसलिए भी उन्होंने वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में वैक्सीन की पहली डोज ली है। हालांकि, वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में कोरोना वैक्सीन लगवाने वालों की उम्र 60 साल से ज्यादा तय की गई थी या फिर 45 साल से ज्यादा अगर है तो वह किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हो। ऐसे लोगों को कोरोना वारयस का टीका लगाया जा रहा है।

गौरतलब है कि, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोरोना का टीका लगने से पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई केंद्रीय मंत्रियों को कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी हैं। इनमें से कई BJP नेता तो ऐसे भी हैं। जिन्होंने प्राइवेट अस्पतालों में जाकर पैसे देकर कोरोना का टीका लगवाया है। देशभर में 16 जनवरी, 2021 से वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू हुआ था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com