असम सरकार ने की कल से रात्रि कर्फ्यू लागू किए जाने की घोषणा
असम सरकार ने की कल से रात्रि कर्फ्यू लागू किए जाने की घोषणाDellPC

असम सरकार ने की कल से रात्रि कर्फ्यू लागू किए जाने की घोषणा

असम सरकार ने कल से राज्य में रात 11:30 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लागू किए जाने का फैसला किया है और कहा, यह कर्फ्यू 31 दिसंबर, 2021 को लागू नहीं होगा।

असम, भारत। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण को दौर खत्‍म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। तो वहीं, भारत के कुछ राज्यों में कोरोना का नए Omicron वेरिएंट प्रकोप तेजी से कहर बरपा रहा है, ऐसे में कई राज्‍यों की सरकार अब हालात बेकाबू न हो इसलिए अभी से सर्तकता बरत रही हैं। कोरोना और नए ओमिक्रॉन वेरिएंट से बचने का सबसे अच्छा उपाय सावधानी से घर में रहना या जरूरत पड़ने पर ही घर से निकलना है। ऐसे में एक बार फिर से राज्‍यों में पाबंदी का दौर शुरू हो गया है, जरा भी ढिलाई न करते हुए अब असम की सरकार ने भी नाइट कर्फ्यू का फैसला किया है।

कल से रात 11:30 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रि कर्फ्यू :

दरअसल, कई राज्यों में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन संक्रमण की रफ्तार तेज है, जिससे इसके मामलों में वृ‍द्धि दर्ज हो रही है। इस बीच हाल ही में असम राज्य से यह खबर सामने आ रही है कि, कोरोना एवं ओमिक्रॉन के संक्रमण फैलने से रोकने के लिए आज शनिवार को असम असकार ने नाइट कर्फ्यू को फैसला किया है। इस दौरान नाइट कर्फ्यू की समयसीमा रात के 11:30 बजे से सुबह 6 बजे तक तय की गई है। असम सरकार द्वारा की गई घोषणा के अनुसार, कल से राज्य में रात 11:30 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लागू किया जा रहा है। यह कर्फ्यू 31 दिसंबर, 2021 को लागू नहीं होगा।

बता दें कि, ओमिक्रॉन वेरिएंट ने अभी तक देश के इन राज्‍यों में अपने पैर पसार कर कई लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है। लगातार ओमिक्रॉन के मरीजों का पता चल रहा है। ऐसे में असम से पहले उत्‍तर प्रदेश, गुजरात और मध्‍य प्रदेश की सरकार ने अपने-अपने राज्‍यों में नाइट कर्फ्यू लागू कर चुकी हैं।

असम सरकार ने की कल से रात्रि कर्फ्यू लागू किए जाने की घोषणा
ओमिक्रॉन के चलते पाबंदी का दौर जारी- अब UP सरकार ने लिया यह बड़ा फैसला

देश में ओमिक्रॉन के मामले :

देश में कोरोना के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले में लगातार इजाफा दर्ज हो रहा है। अभी तक देश में इस वेरिएंट के कुछ मामलों की संख्‍या 400 के पार होकर 415 हो चुकी है। ओमिक्रॉन का सबसे अधिक कहर महाराष्‍ट्र और राजधानी दिल्‍ली में मचा हुआ है। इन राज्‍यों राज्‍यों में ओमिक्रॉन वेरिएंट के सबसे अधिक मामले सामने आ रही है। हालांकि, अभी देश कुछ राज्‍यों में ओमिक्रॉन वेरिएंट की दस्‍तक नहीं है। कुछ ही राज्‍य है यहां पर ओमिक्रॉन का प्रकोप ने टेंशन बढ़ा रखी है। महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रोन के सबसे ज़्यादा 108 और 79 मामले हैं। ओमिक्रोन के 415 मरीज़ों में से 115 मरीज़ रिकवर हो गए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com